बेनिसन स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
- इंद्रपुर मार्ग स्थित बेनिसन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम मे विद्यार्थियों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का जोरदार प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत किया गया
देवबंद,। नगर के बेनिसन स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता धूमधाम के साथ मनाई गई बच्चों ने उत्साह के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।
इंद्रपुर मार्ग स्थित बेनिसन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष सहित गुलाम साबिर, सुलेमान फारुकी और प्रबंधक नदीम चौधरी ने गुब्बारे उड़ाकर और हरी झंडी दिखाकर की।
जबकि नगर पालिकाध्यक्ष ने कार्यक्रम की मशाल भी जलाई इस अवसर पर 100 मीटर बैलून रेस, थ्री लेग रेस, हर्डल रेस व रिले रेस आदि प्रतियोगिताओं में बच्चों ने प्रतिभाग किया।
यासिर अरफात, उजैफ, जाह्नवी, शगुन, अवनी और सलोनी सहित अन्य विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रबंधक नदीम चौधरी ने कहा कि खेलों से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है इस लिए स्कूल में समय समय पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।
साथ ही इससे बच्चों में छिपी प्रतिभा में और निखार भी आता है इसमें वैभव अग्रवाल, अंकित राणा, प्रधानाचार्य श्रीकांत चौधरी, आतिफ उस्मानी सहित विद्यालय स्टाफ का समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा।