लापता तीन साल की बच्ची को कोतवाली पुलिस ने किया एक घंटे मे बरामद
रामपुर मनिहारान-- आप्रेशन मुस्कान के तहत कोतवाली पुलिस ने तीन साल की बच्ची जो घर से अचानक लापता हो गई थी।बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनो को सौंपा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा अपराध की रोकथाम व त्यौहारो को दृष्टिगत कोतवाली क्षेत्र मे प्रभारी गश्त व पेट्रोलिंग की जा रही है।
सोमवार को महिला है0 कांस्टेबल रुबी और कांस्टेबल नीलम कोतवाली क्षेत्र मे गश्त कर रही थी।कि अचानक एक तीन साल की बच्ची जो सही से बोल भी नही पा रही थी। रोते बिलकते हुए घुमती हुई मिली। पुलिस ने बच्ची के परिजनो की काफी मशक्कत के बाद पता चला कि बच्ची का नाम मिष्टी पुत्री आकाश निवासी मौहल्ला इकराम है।जो करीब सुब्ह 10 बजे से लापता है।
बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में इस्लामिया इंटर कॉलेज के दो छात्रों ने जीता गोल्ड मेडल
और परिजन चारो ओर तलाश कर रहे है।आप्रेशन मुस्कान के तहत बच्ची को परिजनों के सपूर्द किया। बच्ची को पाकर परिजनों के चेहरे खिल उठे।परिजनों ने रामपुर मनिहारान पुलिस की भूरी भूरी प्रशांसा की।