दीपाली पर्व शांति व सौहार्द का प्रतीक है : डीएम दिनेश चन्द्रा

दीपाली पर्व शांति व सौहार्द का प्रतीक है : डीएम दिनेश चन्द्रा

दिपावली के पावन पर्व पर श्री भूतेश्वर मंदिर मे 51 सों दीप प्रज्वलित किए गए

सहारनपुर-- दिपावली के पावन पर्व पर श्री भूतेश्वर मंदिर मे 51 सों दीप प्रज्वलित किए गए इस अवसर पर जिलाधिकारी सहारनपुर डॉ दिनेश चंद्रा कहा कि दिपावली के इस पावन पर्व एवं महान दिन लक्ष्मी गणेश व माता सरस्वती की पूजा की जाती है।

उन्होंने विधिवत रूप से माता लक्ष्मी व गणेश की पूजा अर्चना कर भगवान आशुतोष पर जल अर्पित किया उन्होंने कहा कि दिपावली पर्व सभी को शांति व सौहार्द का संदेश देता है हम सभी को त्यौहार मिलजुलकर मनाना चाहिए सहारनपुर की धरती ने हमेशा आपसी सौहार्द का संदेश दिया है।

गौकशी के वांछित अभियुक्त को देवबंद थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

रविवार शाम के समय मंदिर पहुँचे डीएम डॉ दिनेश चन्द्रा ने कमेटी के सदस्यों के साथ मिलकर 5100 दिए जलाकर जनपद सहारनपुर वासियों को दिपावली की शुभकामनाएं दीं इस मोकै पर मंदिर के पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रमुख समाजसेवी सरदार तेजपाल सिंह व्यापारी नेता विवेक मनोचा एवं भूतेश्वर मंदिर प्रबंधक समिति के अध्यक्ष जगमोहन लाल, कोषाध्यक्ष आलोक अग्रवाल, मंत्री आशु अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, आमोद गोयल, मनु चौहान, आदि मौजूद रहे ।

रिपोर्ट - दीन रज़ा / इमरान शेख 












Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने