भीषण हादसे मे दिल्ली के 6 लोगों की मौत,, ट्रक के नीचे पीछे से घुसी कार
मुजफ्फरनगर-- मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा होने से दिल्ली से हरिद्वार की तरफ जा रही एक सियाज कार छपार थाना क्षेत्र में रामपुर तिराहे के पास ट्रक में पीछे से जा घुसी हादसे में कर में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने क्रेन की मदद से कर को ट्रक के नीचे से निकलवा कर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दीपाली पर्व शांति व सौहार्द का प्रतीक है : डीएम दिनेश चन्द्रा
मंगलवार की सुबह 6 दोस्त कार मे दिल्ली से हरिद्वार की तरफ जा रहे थे बताया जा रहा है कि सुबह करीब 4:00 बजे जैसे ही वह रामपुर तिराहे पर पहुंचे तो सहारनपुर की तरफ से अचानक एक 22 टायरा ट्रक आ गया गति तेज होने के कारण वह कार को काबू नहीं कर सके और कार ट्रक में पीछे से जा घुसी।
लापता तीन साल की बच्ची को कोतवाली पुलिस ने किया एक घंटे मे बरामद
सूचना मिलते ही छपार पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगाकर किसी तरह ट्रक के नीचे से कार को बाहर निकलवाया हालांकि तब तक कार में सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी थी फिर भी पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवाया जहां मौत की पुष्टि के बाद शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया।
शैक्षणिक संस्थाओं में शुक्रवार को दीपावली पर्व धूमधाम से मनाया गया
सीओ सदर विनय गौतम ने बताया कि मरने वालों की शिनाख्त शिवम पुत्र योगेंद्र त्यागी, पारस पुत्र दीपक शर्मा, कुणाल पुत्र नवीन शर्मा, धीरज विशाल, व एक अन्य के रूप में हुई है सभी दिल्ली के शादरा के रहने वाले हैं परिजनों को सूचित कर दिया गया है उनके आने पर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू की जाएगी।
बेनिसन स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन