गौकशी के वांछित अभियुक्त को देवबंद थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
गौकशी और अवैध कटान क्षेत्र में नहीं होने दिया जाएगा : थाना प्रभारी सूबे सिंह
देवबंद- वरिष्ट पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन मे चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ और अपराधों की रोकथाम अभियान के अंतर्गत देवबंद पुलिस क्षेत्राधिकारी और कोतवाली प्रभारी देवबंद के पर्यवेक्षण मे देवबंद थाना पुलिस ने गौकशी के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
देवबंद थाने पर दर्ज मु०अ०स० 624/23 धारा 3/4/8/ गौवध अधिनियम के फरार चल रहे वहाब कुरेशी निवासी ग्राम मानकी को मुखबिर की सूचना पर आज दोपहर गिरफतार कर लिया गया।
देवबंद कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह का कहना है कि आगामी त्योहारों मे अशांति उत्पन करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कारवाई की जाएगी उन्होंने क्षेत्र वासियों से भाईचारा अमन और शांति बनाए रखने की अपील की है सूबे सिंह ने कहा कि यदि आपको कुछ भी संदिग्ध लगता है तो इसकी सूचना तत्काल देवबंद थाना पुलिस को दें ताकि समय रहते शरारती तत्वों को नियंत्रित किया जा सके।
गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक विकास चारण कांस्टेबल अमित कुमार थाना देवबंद मौजूद रहे।