एससी/एसटी मे वांछित चल रहे अभियुक्त को देवबंद थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
- मंगलौर चोकी क्षेत्र के ग्राम हाशिमपुरा का रहने वाला है अभियुक्त
देवबंद-- वरिष्ट पुलिस अधीक्षक सहारनपुर एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहारनपुर के निर्देशन पर पुलिस क्षेत्राधिकारी देवबंद और थाना प्रभारी देवबंद के अथक प्रयासों से अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत देवबंद थाना पुलिस ने एसीएसटी मे वंचित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया लिया है।
किसानों ने देवबंद एसडीएम अंकुर वर्मा को कहा धन्यवाद
बता दें कि थाना देवबंद पर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 569/23 धारा 323/504/506/325/ व 3(1) एससी/एसटी एक्ट चालानी थाना देवबंद के वांछित अभियुक्त दिलशाद पुत्र रुकतुरहमान ग्राम हाशिमपुरा को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक संजीव कुमार थाना देवबंद, हैड कांस्टेबल अकित कुमार थाना देवबंद, कांस्टेबल सचिन कुमार थाना देवबंद मौजूद रहे।
रिपोर्ट- दीन रज़ा / इमरान शेख
चंडीगढ़ से लापता किशोर के धर्मपरिवर्तन के तार सहारनपुर से भी जुड़े