देवबंद थाना पुलिस ने 17 व्यक्तियों का शांति भंग मे किया चालान
- देवबंद क्षेत्र की शांति व्यवस्था के ख़तरा पहुंचने वालों के विरुद्ध कठोरतम कारवाई की जाएगी : देवबंद सीओ अशोक कुमार सिसोदिया
- देवबन्द की शांति व्यवस्था भंग करने के मामले में दोनों पक्षों के 17 व्यक्तियों को 151 मे चालन कर भेजा जेल
देवबंद-- वरिष्ट पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत देवबंद थाना पुलिस ने नगर की शांति व्यवस्था भंग करने के मामले में 17 व्यक्तियों पर शांति भंग की कारवाई की है।
बता दें कि प्रथम पक्ष सलीम पुत्र घसीटा लैह्सवाडा, याहूब, शहजाद, यामीन, तसलीम, रेश्मा, नसीन, मूस्तरी, और द्वितीय पक्ष के नसीर, वसीम, वज़ीर, अशफ़ाक, गुलफशा, प्रवीन, शहनाज, आदि सहित सांपला रोड़ पर ज़मीन के बैनामे को लेकर विवाद मे झगड़ा फ़साद करने के जुर्म मे गिरफतार किया है।
सभी 17 व्यक्तियों के विरुद्ध सीआरपीसी की धारा 151 अंतर्गत चालन कर जैल भेजा गया है कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह का कहना है कि देवबंद थाना क्षेत्र मे अपराधियों को पैर नहीं पसारने नहीं दिया जाएगा।
किसानों ने देवबंद एसडीएम अंकुर वर्मा को कहा धन्यवाद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक रामनरेश वर्मा थाना देवबंद, हैड कांस्टेबल बालेनद्र कुमार थाना देवबंद, हैड कांस्टेबल प्रमोद कुमार थाना देवबंद, कांस्टेबल विकास कुमार, नीलम कुमार, हिमानी थाना देवबन्द मौजूद रहे।