रेल्वे चोकी का एक और सराहनीय कार्य,, गुम हुए छात्र को परिजनों से मिलाया
- रेल्वे चोकी प्रभारी विपिन त्यागी के अथक प्रयासों से 16 दिन बाद सकुशल बरामद हुआ छात्र परिजनों ने देवबंद पुलिस का जताया आभार
- पूर्व मे भी गुम हुए मासूमों को परिजनों से मिलाकर देवबंद नगर मे चर्चाओं मे रहे हैं रेल्वे चोकी प्रभारी विपिन त्यागी
देवबंद-- मजनू वाला रोड़ देवबंद से दिनांक 2/10/2023 को अर्श अली पुत्र मोहम्मद आरिफ निवासी मजनू वाला रोड गुम हो गया था।
जिसकी सूचना परिजनों ने थाना देवबंद पर देकर गुमशुदगी दर्ज करायी थी जिस पर थाना देवबंद पर मुकदमा अपराध संख्या 535/23 धारा 363 आईपीसी पंजीकृत किया गया था।
एससी/एसटी मे वांछित चल रहे अभियुक्त को देवबंद थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि गुम हुए बच्चे की उम्र करीब 14 वर्ष बताई गई थी अर्श कक्षा 10 में पढ़ रहा था घर से ट्यूशन के लिए निकला था वापस नहीं आने पर परिजनों मे कोहराम मच गया मामला दर्ज होने के बाद विवेचना चोकी प्रभारी विपिन त्यागी के सुपुर्द हुई जिन्होंने गुम हुए बच्चे की तलाश के जांच पड़ताल शुरू कर दी।
रेल्वे रोड चोकी प्रभारी के सफल प्रयासों से गुमशुदा बच्चा अर्श अली को आज दिनांक 19/ 10/ 2023 को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है जिस से परिजनों की जान मे जान आई है अर्श के गुम होने के बाद से ही परिवार मे मातम पसरा हुआ था।
देवबंद थाना पुलिस ने 17 व्यक्तियों का शांति भंग मे किया चालान
अर्श के परिजनों सहित क्षेत्र के लोग भी पुलिस प्रशासन के इस सराहनीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।