किसानों ने देवबंद एसडीएम अंकुर वर्मा को कहा धन्यवाद

 किसानों ने देवबंद एसडीएम अंकुर वर्मा को कहा धन्यवाद

  • गन्ने के भुगतान और पराई सत्र जल्द शुरू करने के लिए SDM देवबंद के मध्यम से मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
  • किसानों द्वारा किए गए संघर्ष का लाभ किसानो को मिल रहा है : SDM अंकुर वर्मा

देवबंद-- एसडीएम कार्यालय परिसर मे किसान यूनियन चढूनी ने 5 माँगों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है।

ज्ञापन मे मांग की है कि किसानो को मिलों से उचित भाव नहीं मिल रहा है बीते वर्षो मे बहुत कम भाव बढ़ाया गया है जो नाकाफी है जबकि चीनी का भाव काफी अधिक है एसे मे गन्ने का भाव 450 रुपए कुंटल होना चाहिए।

ज्ञापन मे 14 दिनों मे किसानों का भुगतान कराने के साथ मांग की गई है कि आपदा के कारण हुए किसानो की फसल के नुकसान का मुआवजा दिया जाए पिराई सत्र जल्द शुरू किया जाए क्यूंकि ये सत्र गर्मियों तक चलता है जिस कारण उस समय लेबर का मिलना मुश्किल हो जाता है किसानो को अगली फ़सल का नुकसान होता है जिस से किसानो को आर्थिक नुकसान उठना पड़ता है।

04 माह बाद आयोजित हुई थी नगर पालिका बोर्ड की मासिक बैठक

किसानो की समस्याओं को सुनने के बाद SDM अंकुर वर्मा ने किसानो को संतुष्ट किया एवं गन्ने के भुगतान के संबंध मे अवगत कराया बक़ाया भुगतान होने पर किसान यूनियन चढूनी के सभी किसानों ने SDM देवबंद का धन्यावाद किया एवं उम्मीद जतायी कि उनके कार्यकाल मे किसी को अधिकारीयों के दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा ने कहा कि किसानो एवं मजदूरों के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार लगातार योजनाएं चला रही है उन्होंने कहा कि किसान मजदूरों एंव सभी पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए वो सचदेव उपस्थित हैं कोई अपनी समस्याओं के संबन्ध मे उनसे कभी भी मिल सकता है जिसके लिए नागरिकों को किसी प्रकार की सिफारिशों की जरूरत नहीं है जनता सीधा उनसे उपजिलाधिकारी कार्यालय पर मिले।

रिपोर्ट - दीन रज़ा / इमरान शेख 







Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने