मिशन शक्ति फेज 4 के तहत गौचर डिग्री कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित
रामपुर मनिहारान बुधवार को गौचर डिग्री कालेज रामपुर मनिहारान में आयोजित महिला सशक्तिकरण के इस कार्यक्रम में छात्राओं/महिलाओं एवम बालिकाओं ने बड़ी संख्या मे भाग लिया महिलाओं को जागरूक करने हेतु पम्पलेट भी बांटे।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति फेज-4 के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम को देखते हुए आज कस्बा रामपुर मनिहारान के गौचर डिग्री कालेज में भी एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें कोतवाली रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा अपनी पुरी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।
हस्यरमय बुखार में गरीबों के भगवान साबित हो रहे हैं डॉक्टर सोनू
जहां पर पुलिस टीम द्वारा गौचर डिग्री कालेज की प्राचार्या,छात्राओं व अध्यापिकाओं को नारी शक्ति के बारे में कुछ अहम जानकारियां दी गई। यहां उपस्थित कालेज की अध्यापिकाओं व छात्राओं को जागरूक करने का काम किया गया। महिलाओं को अपनी सुरक्षा व अधिकारों के प्रति हमेशा जागरूक रहने के दिशा-निर्देश दिए गए।
इस मौके पर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने यहां उपस्थित छात्राओं व बालिकाओं को शासन द्वारा जारी कुछ विशेष योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा महत्वपूर्ण नम्बरों के बारे में अवगत कराया उन्होंने कहा कि पुलिस आप सभी की सुरक्षा के लिए हमेशा खड़ी है।
04 माह बाद आयोजित हुई थी नगर पालिका बोर्ड की मासिक बैठक
आप एक काल करके देखें,पुलिस किस दिलेरी के साथ अपना काम करती है। सभी महिलाओं और छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जानकारी हेतु पम्पलेट भी वितरित किए। कार्यक्रम में नगर व क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।