चंडीगढ़ से लापता किशोर के धर्मपरिवर्तन के तार सहारनपुर से भी जुड़े

 चंडीगढ़ से लापता किशोर के धर्मपरिवर्तन के तार सहारनपुर से भी जुड़े

मुजफ्फरनगर के चरथावल मे चंडीगढ़ के बच्चे का धर्म परिवर्तन का मामला अब सहारनपुर से भी जुड़ गया है

सहारनपुर-- मुजफ्फरनगर के चरथावल मे चंडीगढ़ के बच्चे का मामला अब सहारनपुर तक पहुँच चुका है सहारनपुर के इस्लामनगर मे स्तिथ एक मदरसे मे बच्चे को रखा गया था बाल संरक्षण आयोग की टीम ने सहारनपुर मुजफ्फरनगर के पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इस्लामनगर पहुच कर मामले की छानबीन की मदरसे का रिकार्ड सील कर दिया गया है साथ ही कुछ लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

बीते 14 अक्टूबर को जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल थाने पर धर्मपरिवर्तन का मुकदमा दर्ज हुआ था हरदोई के रहने वाले वीरेंद्र पुत्र छोटे लाल ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी उनका कहना था कि करीब आठ साल पहले चंडीगढ़ से उनका बेटा विवेक लापता हो गया था।

मुजफ्फरनगर के नगला राई मे रखने की बात भी कही गई है कहा गया है कि वही पर उसका धर्म भी परिवर्तन कराया गया और उसका नाम उमर रख दिया गया।

मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल तो पता चला कि बच्चे को रामपुर मनिहारान के क्षेत्र के इस्लामनगर के मदरसे मे भी रखा गया था।

देवबंद थाना पुलिस ने अवैध कटान के वंचित को किया गिरफ्तार

बाल संरक्षण आयोग के चेयरमैन प्रियांक SDM रामपुर मनिहारान श्वेता पांडेय, SDM नकुड अजय कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ इस्लामनगर के जामिया इस्लामिया मदरसे मे पहुँचे थे टीम ने मदरसे से रिकार्ड को अपने कब्जे मे लिया है और कुछ लोगों के ब्यान भी दर्ज किए हैं।

रिकार्ड को सील कर कब्जे मे ले लिया है कारवाई के दौरान डीआईओएस योगराज सिंह, तहसीलदार जसमेंद्र सिंह, नायाब तहसीलदार राजेश अटवाल, एसओ रामपुर मनिहारान, चरथावल बीएसए सहित अन्य अधिकारी मोजूद रहे।

रिपोर्ट - दीन रज़ा








Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने