भैंस चोरी के वांछित को अवैध अस्लाहे के साथ किया गिरफ्तार
- देवबंद थाना क्षेत्र मे अपराधियों और दबंगों को पैर पसारने नहीं दिया जाएगा देवबंद थाना प्रभारी सूबे सिंह
देवबंद-- वरिष्ट पुलिस अधीक्षक व वरिष्ट पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहारनपुर के निर्देशन मे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी देवबन्द एवं थाना प्रभारी देवबंद के कुशल नेतृत्व मे देवबंद थाना पुलिस अपराधियों पर कहर बन कर टूट पड़ी है।
बता दें कि देवबंद थाने पर दर्ज मुकदमे के चोरी के आरोपी अभियुक्त परवेज़ निवासी ग्राम बन्हेडा ख़ास को मुखबिर की सूचना पर ग्राम मकबरा के रजवाहे के पुल से देशी तमंचा 315 व एक कारतूस के साथ गिरफतार कर लिया है बरामदगी के आधार पर अभियुक्त पर धारा 3/4 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का आपराधिक रिकार्ड काफ़ी लंबा रहा है पहले से देवबंद थाने पर 11 मुक़दमे दर्ज हैं कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह का कहना है अपराधियों के साथ कोई नर्मी नहीं बरती जाएगी क्षेत्र को अपराध मुक्त करना ही देवबंद थाना पुलिस का लक्ष्य है।
हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल बने जमील अहमद
गिरफ्तार किए गए वांछित अभियुक्त परवेज़ ने पुलिस पूछताछ मे अपने जुर्म का इक़बाल करते हुए बताया कि सहाब ग़लती हो गई पैसे की जरूरत थी इसलिए मेंने गाँव दिवालहेडी से अपने साथी शहजाद के साथ मिलकर एक घेर से भैंस चोरी की थी जिसको मेंने व शहजाद ने सहारनपुर मे मण्डी समिति रोड पर एक कसाई को 24 हजार रूपये मे बैंच दिया था जिसके पैसे हम दोनों ने बांट लिए थे मेरे हिस्से के पैसे मुझसे खर्च हो गए थे।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक विकास चारण थाना देवबंद हैड कांस्टेबल रजनीश थाना देवबंद कांस्टेबल अमित कुमार मौजूद रहे।