बेटियों को उपहार देकर सम्मानित किया

बेटियों को उपहार देकर सम्मानित किया

रामपुर मनिहारान-- बेटियों को अच्छी तालीम दिलाना मां बाप का फर्ज।इसलिए सभी बेटियों को तालीम दिलानी चाहिए।

देवबंद थाना प्रभारी सुबे ने पुलिस टीम के सहयोग से घंटों चली मुठभेड़ के बाद 04 लूटेरे किए गिरफ्तार

 मौहल्ला सराय स्थित मदरसा नासिर उल उलूम में पहुँच कर वहाँ तालीम हासिल कर रही 12 होनहार बेटियों को उपहार देकर सम्मानित किया।जमील अहमद ने कहा कि बेटियों के लिए सबसे अच्छा उपहार उन्हें अच्छी से अच्छी तालीम दिलाना है।तालीम होने से वह ज़िंदगी के हर पहलू को अच्छी तरह समझ सकेंगी और अपने परिवार को अच्छी तरह चला सकेंगी।उन्होंने कहा कि तालीम से बढ़कर कोई दौलत नहीं है।इसलिए सभी को चाहिए कि बेटों के साथ साथ बेटियों को भी खूब पढ़ाएं।

उन्होंने ने कहा कि आज के दौर में बेटियों ने हर कार्य में अपनी काबिलियत के बल पर कामयाबी का परचम लहराया है।उन्होंने कहा कि आने वाली नस्लों के बेहतर बनाने के लिए बेटियों को तालीम दिलाना ज़रूरी है।मदरसा प्रबंधक कारी मुर्तजा ने कहा कि जमील फोरमैन ने बेटियों को सम्मानित किया है।इससे बेटियों की हौसला अफजाई हुई है।और यह हमारे लिए भी ख़ुशी की बात है।इससे बेटियों में और ज़्यादा बेहतर करने की लगन पैदा होगी।इस दौरान कैफ़ मलिक, हाजी नासिर,शकील अहमद,हाफ़िज़ हसीन अहमद आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट - दीन रज़ा / नाजिम अहमद









Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने