देवबंद थाना पुलिस ने अपराधियों की नाक मे डाल दी है नकेल दो वांछित और गिरफतार
- देवबंद कोतवाली पुलिस सिर्फ़ अपना फ़र्ज़ अदा कर रही है कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह
- मुखबिर की सूचना पर गोपाली बस स्टेंड से दो वांछित अभियुक्तों को देवबंद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है
देवबंद- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन मे चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी देवबन्द थाना प्रभारी देवबंद के दिशानिर्देशों मे देवबन्द थाना पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि देवबंद थाने पर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 479/2023 धारा 147/148/323/308/504/452 के वांछित अभियुक्तगण सद्दाम और आरिफ पुत्र निन्ना निवासी फतेहपुर जनपद सहारनपुर को गोपाली बस अड्डे से मुखबिर की सूचना पर आज सुबह गिरफ्तार कर लिया है दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
प्रधानमंत्री आवास योजना का भ्रष्टाचार (पार्ट-2)
अपराधियों की लगातार गिरफ्तारीयों से पुलिस ने दर्शाया है कि क्षेत्र मे अपराध को अंजाम देने वाले किसी सूरत बच नहीं पाएंगे कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह ने कहा कि वो और देवबंद थाना पुलिस केवल अपना फ़र्ज़ अदा कर रहे हैं उन्होंने सभी से पुलिस का सहयोग करने अपील की है।
गिरफतार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक खूब सिंह थाना देवबंद कांस्टेबल संजू कुमार थाना देवबंद मौजूद थे।