विशाल स्पेस कंपनी सहित जनप्रतिनिधियों ने भी प्रधानमंत्री आवास योजना की खूब मलाई चाटी है
- प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मुह खोलने पर किस्त रुकवाने की कौनसी शक्ति विशाल के पास है
- पूरे नगर देवबंद के वार्डो तक के जनप्रतिनिधियों सहित कितने दलाल देवबंद क्षेत्र मे नियुक्त किए गए हैं क्या इसकी जानकारी डुडा विभाग के अधिकारियों को है
- प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मुह खोलने पर किस्त रुकवाने की कौनसी शक्ति विशाल के पास है
- पूरे नगर देवबंद के वार्डो तक के जनप्रतिनिधियों सहित कितने दलाल देवबंद क्षेत्र मे नियुक्त किए गए हैं क्या इसकी जानकारी डुडा विभाग के अधिकारियों को है
देवबंद-- प्रधानमंत्री आवास योजना के भ्रष्टाचार की पिछली ख़बर मे अपने जाना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों का ऐसी ज़मीनों पर भी निर्माण हो चुका है जिनके वादविवाद न्यायलय मे विचाराधीन हैं साथ ही हमारा सवाल था कि नगर पालिका देवबंद की नजूल की भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों का निर्माण केसे सम्भव हो पाया है।
देवबंद थाना प्रभारी सुबे ने पुलिस टीम के सहयोग से घंटों चली मुठभेड़ के बाद 04 लूटेरे किए गिरफ्तार
लेकिन अभी आपको ये जानना चाहिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना के भ्रष्टाचार का सेहरा किस किस के सर पर बंधा हुआ है प्रधानमंत्री आवास योजना के भ्रष्टाचार मे जनप्रतिनिधियों का अहम योगदान है वही अनेकों दलाल देवबंद क्षेत्र मे किसने नियुक्त किए इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है इसका सटीक ज्ञान तो डुडा विभाग के अधिकारियों को ही होगा।
मग़र बीती ख़बर के पब्लिकेशन के बाद एक और रोमांचक घटना घटी है प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मुह बंद रखने की हिदायत दी जारी है मुह खोलने पर किस्त नहीं आने से डराया जा रहा मगर जो मुह खोल चुके हैं उनके मकानों पर डुडा विभाग के अधिकारियों की बुलडोज़र की कारवाई भी हो सकती है यहां बड़ा सवाल यह है कौनसी शक्ति विशाल के पास है जिस से किसी लाभार्थी का पास हुआ मकान या आने वाली किस्त को रोका जा सकता है लगता है डुडा के आला अधिकारियों से महोदय की अच्छी-खासी सांठगांठ है।
सहारनपुर शारदीय नवरात्र अष्टमी पर भक्तों ने कन्याओं को जिमाया
देवबंद क्षेत्र मे हाल की स्तिथि मे लाभार्थियों की तीन श्रेणी हैं पहली जिनकी पहली किस्त आ चुकी है दूसरे वो हैं जिनकी दो किस्तें आ चुकी हैं और तीसरे वो हैं जो अभी तक किसी तरह से घूस देकर पास कराने की फ़िराक़ मे हैं या लाइन मे खड़े हैं प्राप्त जानकरी के अनुसार अभी तक विशाल ने देवबंद मे करीब चार सौ से अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के मकानों का लाभ दिलाने मे रिश्वतखोरी की है।
प्रधानमंत्री आवास योजना का भ्रष्टाचार - (पार्ट 1)
नगर निवासी महिला ने दी जानकरी मे बताया है कि उस को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए 25 हज़ार रुपए का भुगतान करना पड़ा है महिला ने बताया कि किस्तों मे पैसे वसूले गए हैं और डुडा विभाग के अधिकारियों के घूस खोरी के काम को वार्ड जनप्रतिनिधी ने आसान किया है महिला से फोन पर विशाल का नाम लेकर जनप्रतिनिधी ने बात की महिला और 25 हज़ार के बदले महिला को प्रधान मंत्री आवास योजना लाभ मिल गया है।
रंगदारी मांगने वाले वांछित अभियुक्त को देवबंद थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
अगली ख़बर मे बात करेंगे विशाल स्पेस कंपनी की एवं बतायेंगे कितने करोड़ का भ्रष्टाचार प्रधानमंत्री आवास योजना मे हुआ है.. जारी
रिपोर्ट - दीन रज़ा / इमरान शेख
रेल्वे चोकी का एक और सराहनीय कार्य,, गुम हुए छात्र को परिजनों से मिलाया