प्रधानमंत्री आवास योजना का भ्रष्टाचार - (पार्ट 1)
नगर पालिका देवबंद की नजूल की भूमि पर केसे सम्भव हो पाया प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों का निर्माण
- प्रधानमंत्री आवास योजना के भ्रष्टाचार मे भी देवबंद नगर ने बड़े कीर्तिमान स्थापित किए हैं 15 हजार से लेकर 25 हजार की घूस लेने की बात आई सामने आई है
- डूडा परियोजना निदेशक और नगरायुक्त किया प्रधानमंत्री आवास योजना में देवबंद मे हुए भ्रष्टाचार की जांच कर भ्रष्टाचारियों पर कारवाई करेंगे...?
देवबंद-- प्रधानमंत्री आवास योजना में भी देवबंद नगर किसी से पीछे नहीं है बता दें कि जनपद सहारनपुर मे बीते दो सालों मे अनेकों बार धांधली और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।
देवबंद नगर मे भी प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान क़रीब क़रीब हर वार्ड में ही नजर आते हैं और क़रीब क़रीब सब जगह पर कहानी भी एक जेसी है बस पैसे कम ज्यादा होने का अन्तर सामने आया है बहुत से नगर वासियों ने बहुत ही दिलचस्प बातेँ कही हैं।
लेकीन उस से पहले आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्रों के चयन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं मगर देवबंद नगर पालिका ने तो अपनी ही नजूल की भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों का निर्माण करा दिया है इसमे आश्चर्य की कोई भी बात नहीं है बड़ा सवाल यह है कि ये निर्माण सम्भव केसे हो पाया और मलिक कोन नगर पालिका या लाभार्थी इस भी आगे चर्चा करेगें।
एससी/एसटी मे वांछित चल रहे अभियुक्त को देवबंद थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
पहली दिलचस्प बात आपको ये जानना चाहिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों का निर्माण उन भूमियों पर भी हो गया है जिन भूमियों के मामले वर्तमान मे भी न्यायलय मे विचाराधीन हैं यानि सुने जा रहे हैं वादविवाद दायर है.. जारी