27 साल की उम्र मे शाहिद होने वाले अशफ़ाकउल्ला खां से नई पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए : डॉ इरशाद सम्राट
आज अशफ़ाकउल्ला खां के जन्मदिन पर सम्राट ग्रुप के चेयरमैन डॉ इरशाद सम्राट ने युवाओं को अशफ़ाकउल्ला खां के जीवन से प्रेरणा लेकर देश सेवा के लिए प्रेरित किया
मुजफ्फरनगर-- आज 22 अक्टूबर 2023 को सम्राट ग्रुप के चेयरमैन डॉ इरशाद सम्राट ने सम्राट टीवी 24 के निजी संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि आज अशफ़ाकउल्ला खां का जन्मदिन है उनका नाम देश के उन क्रांतिकारियों मे गिना जाता है जिन्होंने देश की आजादी के लिए हंसते हंसते प्राण न्यौछावर कर दिए थे।
उन्होंने कहा कि 25 साल की उम्र में अशफ़ाकउल्ला खां ने अपने क्रांतिकारी साथियो के साथ मिलकर ब्रिटिश सरकार की नाक के नीचे से सरकारी ख़ज़ाना लूट लिया था जिसके बाद ब्रिटिश सरकार को मुह की खानी पड़ी इस घटना को काकोरी कांड से जाना जाता है।
सम्राट ग्रुप के चेयरमैन डॉ इरशाद सम्राट ने बताया कि काकोरी कांड के लिए अशफ़ाकउल्ला खां को फैजाबाद जैल मे 19 सितंबर 1927 को फांसी पर चढ़ा दिया गया था अशफ़ाकउल्ला खां के साथ इस कांड मे राम प्रसाद बिस्मिल ठाकुर रोशन सिंह और राजेंद्र नाथ लाहड़ी को फांसी की सज़ा हो गई और सचिंद्र सान्याल और सचिंद्र बख्शी को कालापानी की सज़ा दी गई थी बाकी क्रांतिकारियों को 4 साल से 14 साल की सज़ा सुनाई गई थी।
नगर पालिका देवबंद की नजूल की भूमि पर केसे सम्भव हो पाया प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों का निर्माण
बता दें कि अशफ़ाकउल्ला खां का जन्म 22 अक्टूबर 1900 मे उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर ज़िले के शहीदगढ मे हुआ था पिता एक पठान परिवार से ताल्लुक रखते थे परिवार के सभी लोग सरकारी नोकरी मे थे लेकिन अशफ़ाक बचन से ही देश के लिए कुछ करना चाहते थे बंगाल के क्रांतिकारियों का उनके जीवन पर बहुत प्रभाव डाला था स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ कविता भी लिखते थे उन्हें घुड़सवारी निशानेबाजी और तेराकी का भी शौक था।
काका डेरी के मालिक से मांगी थी 5 लाख रुपए की रंगदारी पेसा नहीं देने पर दी थी जान से मारने की धमकी
उन्होंने काफ़ी अच्छी कविताएं लिखीं जिसमें वो अपना उप नाम हसरत लिखा करते थे वो अपने लिए कविता लिखते थे उनके मन मे अपनी कविताओं को प्रकाशित करने का कोई चेष्टा नहीं थी उनकी लिखी हुई कविताएं अदालत आते जाते उस समय अक्सर काकोरी कांड के क्रांतिकारी गया करते थे।
रिपोर्ट - दीन रज़ा / इमरान शेख
मुजफ्फरनगर के चरथावल मे चंडीगढ़ के बच्चे का धर्म परिवर्तन का मामला अब सहारनपुर से भी जुड़ गया है