हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल बने जमील अहमद
रामपुर मनिहारान शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर वरिष्ठ समाज सेवी हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल पेश करने वाले जमील फोरमैन ने अपने आवास पर कन्याओं का पूजन कर उनको भोज कराया गया
जमील अहमद ने देवी स्वरूप कन्याओं को प्रसाद की साथ उपहार, भी दिए।
रामपुर मनिहारान में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दुर्गा अस्टमी के पावन पर्व पर किया कन्याओ का पूजन शारदीय नवरात्र अष्टमी के पावन अवसर पर रविवार को अपने आवास पर जमील अहमद ने कन्या पूजन व कन्या भोज का आयोजन किया गया, इस अवसर पर देवी स्वरूप कन्याओं के मस्तक पर रोली का तिलक व पुष्प वर्षा कर उनका आरती पूजन किया गया,उसके उपरांत उनको प्रसाद स्वरूप हलवा, पूड़ी, जलेबी, दही, मिष्ठान आदि द्वारा श्रद्धा पूर्वक भोजन कराया गया।
मिशन शक्ति फेज 4 के तहत गौचर डिग्री कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित
कन्यायों को दक्षिणा, फल, कुरकुरे, उपहार आदि भेंट किए गए।
नवरात्र के 9 दिनों देवी दुर्गा मां के नौ पावन स्वरूपों की साधना अत्यंत शुभकारी व फलदाई मानी जाती है। अष्टमी व नवमी के दिन देवी स्वरूप कन्याओं के विशेष पूजन व कन्या भोज का विशेष महत्व होता है,
सभी हिन्दू त्यौहारों को दशको से पूर्ण रूप से विधि-विधान की साथ मनाते आ रहे है जमील अहमद हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल के रूप में जाते है।