बिना भेदभाव होगा नगर का सम्पूर्ण विकास देवबंद नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग
- स्वागत कार्यक्रम संयोजक श्रीमति शुभलेश शर्मा व बिजेन्द्र गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया
सम्मान से अभिभूत चैयरमेन विपिन गर्ग ने कहा कि देवबन्द की जनता ने जिस विश्वास के साथ अपना प्यार देकर उन्हे जिताने का कार्य किया है वह उस पर सो प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेगे तथा बिना किसी भेदभाव के देवबन्द नगर का सम्पूर्ण विकास कराने में कोई कसर नही छोडेगे। उन्होने शपथ लेने से पूर्व ही इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है और जल्द ही देवबन्द नगर में विकास कार्य प्रारम्भ हो जाएगें।
नव निर्वाचित सभासद विपिन त्यागी एडवोकेट ने कहा कि वह चैयरमेन के सहयोग से अपने वार्ड में पथ प्रकाश, स्वच्छ पेयजल, सफाई व्यवस्था पर विशेष रूप से कार्य करेगे तथा इसके अतिरिक्त वार्ड के लिये जो भी होगा, उसको करने का कार्य करेगे।
नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के आरोपियों मे से अध्यापक गौरव गिरफतार
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कि वरिष्ठ अधिवक्ता जनारधन दास त्यागी एडवोकेट ने कहा कि विपिन गर्ग की जीत ऐतिहासिक जीत है जो आजादी के इतने वर्षो बाद मिली है इसके लिये देवबन्द की जनता का आभार व्यक्त करते है। उन्होने जीत को आगे भी बरकरार रखने के लिये पार्टी कार्यकर्ताओ के मान सम्मान करने तथा जनता से किये गये वादो को पूरा करने का आहवान किया।
दो दर्जन नेताओं की फौज को ,आईना दिखा गये, इमरान मसूद
इस अवसर पर अमरीश त्यागी, सचिन शर्मा, गगन महेश्वरी, सुरेंद्र शर्मा, यूवा मोर्चा जिला महामंत्री वैभव अग्रवाल, आलोक खटीक, अभिषेक त्यागी, सतीश चौधरी, अंशुल गोयल, राजेश अनेजा, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।