क्या अध्यापक गौरव प्रकरण पर मीडिया ने जनता को सही खबरें परोसी हैं...?

क्या अध्यापक गौरव प्रकरण पर मीडिया ने जनता को सही खबरें परोसी हैं...? 

  • गैंगरेप की पीड़ित नाबालिग छात्रा को चरित्र हीन बताने वाली पत्रकारिता पर देवबंद वासियों को धन्यवाद करना चाहिए
  • गौरव की जगह यही अपराध गुलफाम ने किया होता तो क्या तब भी होता मैन स्ट्रीम मीडिया का यही रवैया 
  • अध्यापक किस स्कूल कॉलिज का था.. कब से अध्यापक था.. पुराना इतिहास क्या है.. किसके रहमोकरम पर पल रहा था बलात्कारी गैंग का मास्टरमाइंड बहुत से सवाल जो जनता के जेहन मे तैर रहे हैं... मग़र ज़वाब देने वालों के मुह मे जमा है दही....? 
  • कल ही रेलवे रोड़ देवबंद पर स्थित जनता फोम हाउस के मालिक हाजी महबूब के बड़े लड़के हाजी मतलूब को बजरंग दल के गुंडों ने घेर कर बुरी तरह मारा है क्या आपने सुना है...?
  • हाजी मतलूब ने जो बातेँ मीडिया के सामने आकर बताई हैं क्या मीडिया ने आपको बताई हैं...? 

देवबंद-- 20 मई 2023 यही वो तारीख़ थी ख़बर आती है के क्षेत्र और जनपद को ही नहीं प्रदेश और देश को कलंकित करने वाली घटना देवबंद थाना क्षेत्र मे सामने आती है छात्रा का अध्यापक द्वारा गैंगरेप धारा 376 वे पॉस्को एक्ट मे पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी अध्यापक को जेल की सलाखों के पीछे भेज देती है। 

इसके बाद शुरू होता है सूचनाएं छुपाने और पीड़िता को ही चरित्र हीन बताने वाली पत्रकारिता का मास्टरस्ट्रोक लेकीन जनता इतनी तो मुर्ख 2023 मे नहीं रही जितना समझा जा रहा है इस पर बाद मे आयेंगे।

कल यानी 22 मई 2023 को ख़बर आती है कि रेलवे रोड़ देवबंद पर स्थित जनता फोम हाउस के मालिक हाजी महबूब के बड़े लड़के हाजी मतलूब को बजरंग दल के गुंडों ने घेर कर बुरी तरह पीटा है घटना कल दोपहर के समय की है जब मतलूब ग्राम बागोवाली से वापस अपने घर देवबंद आ रहा था तो बीच में बजरंग दल के गुंडों ने सांप्रदायिक नारा लगाते हुए मतलूब को घेर लिया और लाठी डंडों से मारा दोनो हाथ और पैरों में काफी चोट लगी है हड्डी भी तोड़ दी। 

बिना भेदभाव होगा नगर का सम्पूर्ण विकास देवबंद नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग

मतलूब ने किसी तरह अपने घर घटना की जानकारी दी बेहोश हालत में परिजन गाड़ी में डालकर डॉक्टर के यहां ले गए और भर्ती कराया जिसके बाद डाक्टरों की टीम ने उनका उपचार किया। 

रेलवे रोड़ देवबंद पर स्थित जनता फोम हाउस के मालिक हाजी महबूब के बड़े लड़के हाजी मतलूब ने ये बातेँ मीडिया के सामने आकर बताई लेकिन मेरा सवाल है क्या मीडिया ने आपको बताया आप बेहतर जानते हैं।

देवबंद मे फायरब्रिगेड स्टेशन और रोडवेज बस स्टेंड उस समय के एसडीएम और आज के डीएम डॉ दिनेश चंद्र की देवबंद के लिए बड़ी सौगत थी : डॉ नवाज़ देवबंदी

अब नाबालिक छात्रा वाले घटनाक्रम पर आते हैं क़ायदे मे मीडिया को जो सवाल पूछने चाहिएं थे उनको मीडिया ने पूरी तरह नजर अंदाज किया है जनता को बताना चाहिए था 

अध्यापक गौरव से क्या पुलिस ने पूछताछ कर गैंगरेप मे शामिल साथियों पर शिकंजा कसने के लिए पूछताछ की...?

सामूहिक बलात्कार मे कितने लोगों ने अध्यापक गौरव का साथ दिया ये क्यूं नहीं बताया जा रहा है...? 

गिरफ़्तारी के बाद आरोपी अध्यापक गौरव ने अपनी बलात्कारी गैंग के कितने सदस्यों की जानकारी पुलिस को दी है....? 

क्या देवबन्द पुलिस गैंगरेप के सभी आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए अध्यापक गौरव की कोर्ट से रिमांड लेगी....? 

गैंगरेप मे शामिल सभी आरोपियों तक पहुँच कर पीड़ित छात्रा को इन्साफ़ दिलाने के लिए कठोर से कठोर ऐक्शन लेकर अध्यापक गौरव की बलात्कारी गैंग के सारे सदस्यों को जेल भेजने का काम कर पाएगी खाकी....?

मग़र पीड़ित की परिभाषा जनपद सहारनपुर मे क्या है इस पर किसी और दिन चर्चा करेंगे लेकिन देवबंद विश्व विख्यात नगरी में हुए छात्रा रेप केस पर नगर के वरिष्ट पत्राकार महोदय ने जज बन फेसला सुना दिया है। 

देवबंद नगर के ही watsap ग्रुप मे वरिष्ट पत्रकार महोदय ख़बर लिखते हैं चर्चा है कि रूड़की के किसी होटल मे बालिका से अनैतिक कार्य हुआ है। 

महोदय आगे लिखते हैं... वैसे पुलिस को अनैतिक कार्य के कोई प्रमाण प्राप्त नहीं हुए हैं। 

आगे महोदय ये भी लिखते हैं..... कुछ लोगों ने समझोते का प्रयास किया जो सफल नहीं हुआ। 

महोदय क्या कहना चाह रहे हैं उस को समझने की जिम्मेदारी आप की खुद की है लेकिन मेरा सवाल है क्या जो वरिष्ट पत्राकार महोदय को बताना चाहिए वो जनता को बता दिया है। 

देवबंद नगर मे नकली खाद्य पदार्थों का व्यापार चरम पर

आप मे से 99% प्रतिशत पाठक अभी तक ये भी नहीं जानते होंगे कि अध्यापक गौरव किस स्कूल का अध्यापक था। 

अध्यापक कब से अपनी बलात्कारी गैंग चला रहा था किस के संबंधो मे रेहता था फैमिली बैकग्राउंड क्या है और सबसे अहम की इतनी घिनौनी मानसिकता रखने वाले व्यक्ति को अध्यापक बनाने के पीछे किस का हाथ था। 

अब वरिष्ट पत्राकार महोदय की आखिरी बात विचार करनेे योग्य है.. कुछ लोगों ने समझोते का प्रयास किया जो सफल नहीं हुआ। महोदय बता सकते हैं कोन लोग थे जो समझोते मे शामिल होकर समझोता कराने का प्रयास कर रहे थे जो कि सफल भी नहीं हुआ दूसरा क्या पीड़ित की परिभाषा बस समझोता ही रह गई है। 

अब महोदय की पहली बात पर भी ग़ौर करना चाहिए कि लिखते हैं चर्चा है कि रूड़की के किसी होटल मे बालिका से अनैतिक कार्य हुआ है।

अब ये अनैतिक का अर्थ होता किया है इसको हम उर्दू मे समझें तो गैर अख़लाक़ी काम कह सकते हैं महोदय ने लिखा है चर्चा है कि रूड़की के किसी होटल मे बालिका से अनैतिक कार्य हुआ है। 

ख़बरें गैंगरेप से बलात्कार तक आ गई हैं वो भी एक ही आरोपी अध्यापक गौरव तक सीमित होने के साथ ही सबूतों और गवाहों के बिना वरिष्ट पत्राकार महोदय ने फ़ैसला सुना दिया है।

मिलावट खोरी का ज़हर.. सिर्फ़ दूध और दही मे ही नहीं है...?

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने