जिंदा लोगों के नाम सूची से नदारद,, मृतकों के नाम सूची मे केसे...?

देवबंद,, लोकसभा, विधानसभा, मे डाला वोट, मग़र निकाय चुनाव की सूची से नाम ग़ायब

  • देवबंद नगर पालिका परिषद के लिए अपने मताधिकार से वांछित रह गए हज़ारों नगरवासी
  • AIMIM के नगर पालिका परिषद देवबंद के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कलीम माज़ का सूची मे नाम ग़ायब हो जाना आश्चर्यजनक
  • वोटर लिस्ट से नाम ग़ायब हो जाना पूरे नगर देवबंद मे चर्चा का विषय है साथ ही लोगों मे काफी नाराजगी भी देखी जा रही है
  • जिंदा लोगों के नाम सूची से नदारद,, मृतकों के नाम सूची मे केसे...? 

देवबंद-- वोटर लिस्ट में नाम गायब होने के चलते नगर पालिका परिषद देवबंद के अध्यक्ष पद के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे हजारों नगरवासी अपने वोट का इस्तेमाल नहीं कर सके। 

सागर देवबंदी सिर्फ एक नाम नहीं... इतिहास है..!!

यह मतदाता गर्म जोशी व उत्साह के साथ अपना पहचान पत्र व आधार कार्ड लेकर पहुंचे थे लेकिन मतदान केंद्र पर जब वह BLO के पास मतदान पर्ची लेने के लिए पहुंचे तो वोटर लिस्ट से उनका नाम नदारद मिला इसमें कई वोटर ऐसे थे जो पहले लोकसभा विधानसभा विगत चुनाव में भी मतदान कर चुके हैं। 

मतदान केंद्र के बाहर लगे बस्तों पर लोग अपने नाम की पर्ची ढूँढते रह गए मगर पर्ची नहीं मिली लोगों का सूची से नाम गायब था। 

भयमुक्त वातावरण मे जारी है मतदान,, दुपहर एक बजे तक 39 प्रतिशत मतदान

लोगों का कहना था कि वे इससे पहले लोकसभा और विधानसभा में मतदान कर चुके हैं लेकिन निर्वाचन के जिम्मेदार कर्मियों की लापरवाही के चलते उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं इस कारण वह अपने वोट नहीं दे सके हैं। 

चुनाव प्रक्रिया में लगे कर्मचारियों की लापरवाही के चलते जनपद सहारनपुर की सबसे बड़ी नगर पालिका परिषद देवबंद के लोगों के वोट कटे होना किसी षडयंत्र का हिस्सा है या चुनाव प्रक्रिया में लगे कर्मचारियों की लापरवाही है कुछ कहा नहीं जा सकता। 

सैनी समाज ने भरी हुंकार इमरान मसूद अबकी बार, बीजेपी पर लगाया अपमान का आरोप

लोगों का कहना है कि जहां कर्मचारियों ने जिंदा लोगों के नाम लिस्ट से काट दिए हैं वहीं कई मृतकों के नाम सूची से नहीं हटाए गए हैं। 

जो कहती है वो करती है भाजपा : शुभलेश शर्मा







Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने