भयमुक्त वातावरण मे जारी है मतदान,, दुपहर एक बजे तक 39 प्रतिशत मतदान
पूरे दल बल के साथ बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दे रहे एसडीएम देवबंद संजीव कुमार
देवबंद सीओ रामकरण सिंह और देवबंद थाना प्रभारी ह्रदय नारायण सिंह ने सम्भाला हुआ है मोर्चा
नगर के 22 मतदान केंद्रो पर 89 बूथों पर शांतिपूर्ण जारी है मतदान
देवबंद-- नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद और 22 वार्डो के सभासद के लिए शांतिपूर्ण मतदान जारी है।
देवबंद नगर मे सुबह से ही जनता अपने अपने बूथों की ओर अपने मत अधिकार का प्रयोग कर अपने पसंद के प्रत्याशी को वोट कर रही है सुबह से ही पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
नगर के 81 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 22 वार्डो के 136 सभासद और प्रमुख दलो सहित 24 पालिकाध्यक्षों के उम्मीदवारों का फैसला करेंगे।
नगर के एच.ए.वी इण्टर कॉलिज मे सबसे धीमा चल रहा है मतदान चल रहा है।
नगर के बूथों पर आला अधिकारी पूरे दलबदल के साथ शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण मे मतदान करा रहे हैं चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कसी हुई है।







.jpeg)
