भाकियू क्रांति का हुआ संगठन विस्तार, मोहित चौधरी बने जिलाध्यक्ष

भाकियू क्रांति का हुआ संगठन विस्तार, मोहित चौधरी बने जिलाध्यक्ष

किसान सम्मान निधि बढ़ाकर एमएसपी कानून बनाएं सरकार. डॉ० सुरेन्द्र मनिनवाल

नागल-- कस्बे के भाटखेड़ी रोड स्थित गठबंधन पैलेस में भारतीय किसान यूनियन (क्रांति) द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित कर संगठन विस्तार किया गया। 

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सिंह सैनी ने कहा कि उनका संगठन अराजनीतिक है जो दर्जनभर राज्यो में हमेशा किसानहित में लगातार संघर्षरत हैं और दिनरात किसानों की समस्या के निदान हेतु हर संभव प्रयास करता है। 

सुशील कुमार शांति को कतर में लॉन्ग सर्विस अवार्ड मिलने पर कस्बे में खुशी की लहर

उन्होने किसानो के नाम पर बने संगठनों पर किसानों के शोषण का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान समय में किसान की हालात बहुत ही दयनीय है जोकि एक प्रकार से ऑक्सिजन पर है उन्होंने सरकार से देश में किसानों का कर्ज माफ, बिजली बिल हाफ तथा एक समान शिक्षा लागू करने की मांग की है। 

उन्होने सख्त लहजे में कहा कि किसानों का उत्पीड़न कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड डॉ० सुरेंद्र सिंह मनिनवाल ने देश के चौथे स्तंभ मीडिया से किसानों, जवानों व पहलवानों की मुख्य समस्या को उजागर करने की बात करते हुए कहा कि किसान व मजदूर हित में एमएसपी कानून बनाने और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को बढ़ाकर किसान हित में उचित कार्य करने की मांग की तथा आगामी 11 जून को हरिद्वार में किसान सम्मेलन आयोजित करने की बात कहते हुए उन्होंने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

जो कहती है वो करती है भाजपा : शुभलेश शर्मा

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद प्रजापति, राष्ट्रीय संयोजक मुकेश कांबोज, राष्ट्रीय प्रभारी प्रमोद शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री फकरे आलम, राष्ट्रीय प्रवक्ता तौफीक अहमद व प्रदेश संगठन मंत्री ऋषिपाल सैनी समेत आदि ने भी विचार रखे।

इस दौरान संगठन का विस्तार करते हुए भारापुर निवासी मोहित चौधरी को संगठन का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिसका सभी ने गर्मजोशी से माल्यार्पण कर स्वागत किया। जिलाध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर मोहित चौधरी ने सभी का आभार जताते हुए पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से कर्तव्य का निर्वहन करने की बात कही। 

सागर देवबंदी सिर्फ एक नाम नहीं... इतिहास है..!!

कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवाराम सैनी व संचालन विक्रम सिंह राणा व विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान शिवकुमार चेयरमैन, आदेशपाल, ओमप्रकाश चौधरी, डॉ० महेंद्र सिंह, शशि प्रधान, सतेन्द्र चौधरी, प्रधान मदन सैनी, मोहित प्रधान, सर्वेश कुमार, कदम सिंह सैनी, करण सिंह गौतम, राजेश पाल, जितेंद्र बौद्ध, प्रधान राकेश पहलवान, सोरज दीवान, बिरजू प्रधान, पवन डीलर, चौ० बिजेंद्र, सेठपाल, सतीश प्रधान, राहुल राठी, मुल्कीराज, सोमपाल सैनी, सुरेश प्रधान, अनुज कुमार, तेजपाल, कल्लू, ब्रिजेश व रकम सिंह समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

समस्या जाम से है या ई-रिक्शाओं से... जाम से है तो खुद से अतिक्रमण मुक्त देवबंद कर बड़ी पहल करें व्यापारी







Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने