श्रीमद् भागवत कथा सम्पन्न
देवबंद लाला दसोंधि लाल दल्लों की धर्मशाला में चल रही भागवत कथा के अंतिम दिन आज कथा का समापन हो गया।
कथावाचक मनोज जी महाराज द्वारा कथा करने के पश्चात सबको आशीर्वाद दिया ।आज व्यासपीठ पर विराजमान मनोज जी महाराज द्वारा व आंखों में आश्रु के साथ कहा कि जो असीम प्यार मुझे देवबंद में मिला है, देवबंद के श्रद्धालुओं ने जो मुझे प्यार दिया है और मेरी कथा को इतने प्यार से सुना है, मैं उससे भावविभोर हूं । मनोज जी महाराज ने कार्यक्रम के अंत में सुंदर भजन सुनाया। "कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवाय" गुनगुना कर व सभी श्रद्धालुओं के साथ मिलकर सुंदर भजन गाया।
सागर देवबंदी सिर्फ एक नाम नहीं... इतिहास है..!!
भागवत का श्लोक सुनाया सार
"यदा यदा ही धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारतम अभ्युथानम् धर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्।" उन्होंने कहा कि हमेशा धर्म पर चलना चाहिए जो व्यक्ति धर्म पर और सत्य पर चलता है उनकी हमेशा जीत होती है उन्होंने कहा कि भागवत में भगवान कृष्ण ने अर्जुन को कहा है कि तुम अपने सत्य पर अडिग रहो तो जीत अवश्य तुम्हारी होगी। मधु गोयल,अरुण गोयल द्वारा व्यासपीठ पर विराजमान भागवत का पूजन पंडित अश्वनी शर्मा से मंत्रोच्चारण के साथ कराकर वापस ले लिया।
सतगुरू रविदास जी महाराज के ज्ञान से संपूर्ण विश्व गतिमान. संत निरंजन दास जी
वही मनोज जी महाराज ने कहा कि आने वाले पित्र पक्ष में भागवत का पुन: आयोजन किया जाएगा इस अवसर पर कथा करा रही माता कमला देवी व पत्रकार अश्वनी गर्ग , संजय गोयल, जितेंद्र गोयल, नीरज गोयल, सुधीर गर्ग ,शरद सिंघल अरुण गोयल आदि को मनोज जी महाराज ने पटका पहनाकर उनका अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि कथा करा रहे सभी महानुभाव बधाई के पात्र हैं मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
जो कहती है वो करती है भाजपा : शुभलेश शर्मा
कथा के अंत में सभी भक्तों के द्वारा महाराज पर पुष्प वर्षा की गई साथ ही माला व पटका पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया श्रद्धालुओं में संतोष देवी, कमला देवी, सावित्री देवी, मंजू देवी, बबीता मोनिका, श्रेया, श्रुति, मधु रजनी प्रियंका, अनन्या, शालिनी गोयल, रुचि बंसल, अरविंद बंसल, गोविंद शर्मा, कुलदीप माचो, प्रदीप गोयल, पवन भाटिया के साथ सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।