इकरा मुस्लिम एजूकेशनल सोसायटी ने किया फ़ूड पैक वितरण
- रमज़ान का महीना हमें एकजुट होने और एक-दूसरे की मदद करने का अवसर देता है : सचिव डॉ काशिफ़ नाज़
- खाद्य सामग्री का वितरण ग्राम रहना ब्लॉक सडोली कदीम जनपद सहारनपुर मे किया गया
सहारनपुर। रमज़ान का महीना एक ऐसा समय है जब हम सभी को एक-दूसरे की मदद करने और जरूरतमंदों का ख्याल रखने की प्रेरणा मिलती है। इसी कड़ी में, इकरा मुस्लिम एजूकेशनल सोसायटी ने इस रमज़ान में फूड पैक वितरण का आयोजन ग्राम रहना ब्लॉक सडोली कदीम ज़िला सहारनपुर मे सोमवार को किया।
देवबंद नगर वासियों ने हमेशा भाइचारे और एकता का संदेश दिया है : डॉ धीरेंद्र
सोसायटी ने स्थानीय समुदाय के जरूरतमंद परिवारों के लिए विशेष फूड पैक तैयार किए, जिसमें चावल, दाल, आटा, चीनी, तेल और अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री शामिल थी। इस वितरण कार्यक्रम का उद्देश्य उन परिवारों की मदद करना था, जो इस पवित्र महीने में रोज़ा रखने के बावजूद खाद्य सामग्री की कमी का सामना कर रहे हैं।
कार्यक्रम में सोसायटी के सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और जरूरतमंदों के बीच फूड पैक वितरित किए। इस अवसर पर सोसायटी के सचिव डॉ काशिफ़ नाज़ ने कहा, "रमज़ान का महीना हमें एकजुट होने और एक-दूसरे की मदद करने का अवसर देता है। हम सभी को मिलकर समाज के कमजोर वर्गों का ख्याल रखना चाहिए।
इस पहल ने न केवल जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाई, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे की भावना को भी बढ़ावा दिया। इकरा मुस्लिम एजूकेशनल सोसायटी का यह प्रयास निश्चित रूप से रमज़ान के इस महीने में पिछले सालों की तरह एक सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक साबित होगा
देवबंद मे आवारा कुत्तों से परेशान क्षेत्रवासी : कहां हैं देवबंद के 25 सभासद महोदय
इस तरह के कार्यक्रमों से हमें सीख मिलती है कि हम सभी को मिलकर समाज के उत्थान के लिए काम करना चाहिए रमज़ान का महीना हमें एक-दूसरे के प्रति दया और सहानुभूति का पाठ पढ़ाता है।
इस अवसर पर मोहम्मद कलीम, निर्मल सिंह, शुमायला ग़ज़ल, सदफ परवीन, दानिश मुशर्रफ़,मोहम्मद अनस, मोहम्मद फुरकान, डॉ याहिया इत्यादि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट - दीन रज़ा