बी.आर.सी.गुनारसा पर "हमारा आंगन-हमारे बच्चे जन जागृति" उत्सव का आयोजन

बी.आर.सी.गुनारसा पर "हमारा आंगन-हमारे बच्चे जन जागृति" उत्सव का आयोजन

  • देवबंद ब्लॉक के बी. आर. सी.गुनारसा पर बच्चों व अभिभावकों को सम्मानित कर अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना आह्वान किया गया।

देवबंद। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बी.डी. ओ. देवबंद प्रवेज़ आलम ने कहा कि "वर्तमान युग शिक्षा और तकनीक का युग है। इसलिए हमारी नवीन पीढ़ी को शिक्षा और तकनीक के क्षेत्र मे प्रतिभाग के लिए अभिभावकों को पहल करनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र मे परिषदीय स्कूल उनकी प्रथम पाठशाला है। 

जहां उनके लिए वर्तमान मे प्रदेश सरकार दुवारा हर सुविधा बड़े स्तर पर निःशुल्क उपलब्ध है। इसलिए राष्ट्र निर्माण मे इन्हीं पाठशालाओं मे प्रवेश दिलाएं।आँगनवाडी सी. डी. पी. ओ. श्रीमती सुरेखा ने इस अभियान को सफल बनाने का आश्वासन दिया।

खण्ड शिक्षा अधिकारी देवबंद श्रीमती नीलम तोमर ने कहा कि "तीन से छह वर्ष के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सभी जिम्मेदारों को अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी। आंगनबाड़ी कार्यकत्री , शिक्षक व विद्यालय प्रबंध समिति के जिम्मेदार इस दिशा में सार्थक पहल करें"। 

समस्त ए.आर.पी.द्वारा पूर्व प्राथमिक शिक्षा अर्थात ई.सी.सी.ई. कार्यक्रम पर अपने विचार रखे। संचालन अध्यापक रफल सिंह ने किया।

इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों और छात्र -छात्राओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम मे रणवीर सिंह, योगेंद्र मलिक, डॉक्टर संजय उपाध्याय, शिव कुमार, इस्लाम उर रहमान, प्रभात कुमार, पंकज कुमार भारती, हरबीर,जितेंद्र, शादाब खान, धर्मेंद्र, अखिलेश कुमार,महादेव राजावत और इमराना परवीन आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट - दीन रज़ा





Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने