8 दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी नाले से निकले गए मल-मूत्र को उठाने का समय नही मिला
- रमज़ान के पवित्र महीने मे भी अत्यधिक दुर्गंध मे जीने को मजबूर नगरवासी
- भयला रोड़ शेर शाह मस्जिद के आसपास नाले नालियों की इतनी ज्यादा सफ़ाई हो गई कि नाले नालियों का मल-मूत्र सड़क पर बहने लगता है
- देवबंद नगर मे चरमराई सफ़ाई व्यवस्था, इसके लिए नगर पालिका देवबंद को कब ज्ञापन सौंपेगा सभासदों का प्रतिनिधि मंडल
देवबंद । एक ओर जहां रमज़ान का पवित्र जारी है वही आने वाले होली के पर्व को लेकर भी नगर पालिका देवबंद की तैयारियां सराहनीय योग्य हैं सफ़ाई कर्मचारियों को हड़ताल कर अपनी बाते मनवाना अच्छे से आता है मगर देवबंद नगर वासियों के पास एसा कोई ऑप्शन नही है।
भायल रोड़ से शास्त्री चौक को जोड़ने वाले बेहद महत्वपूर्ण मार्ग की दुर्दशा पर अनेकों बार फोटोग्राफी वीडियोग्राफी की गई है जिसमें मीडिया के जाने माने धुरंधरों ने प्रति भाग भी किया है मगर आज हालत पहले भी बदतर बना दिए गए हैं जिसको भेदभाव या पक्षपाती नज़रिए से देखना तो मूर्खतापूर्ण हो सकता है मग़र सवाल यह है कि रमज़ान से 2 दिन पहले नाले से निकाले गए मल-मूत्र को आज तक नगर पालिका देवबंद के सफ़ाई विभाग को इस मल-मूत्र को उठाने का ख्याल क्यूं नही आया एसा तो नही हो सकता है कि विभाग के कर्मचारी मल-मूत्र बाहर निकाल कर भूल गए हों।
वही नगर की सबसे मुख्य रोड़ भयला रोड़ जिसमें गड्ढों ने राहगीरों का गुजरना तो दुश्वार कर ही रखा है घास मंडी से MBD चौक तक सड़क आज तक गड्ढा मुक्त नही हो पाई है लेकिन नाले और नालियों की अत्याधिक सफ़ाई होने के कारण नाले नालियों का मल-मूत्र सड़क पर बहने लगता है और आम लोगों को उसी से गुज़र कर जाना पड़ता है दिलचस्प ये है कि जहां ये सब हो रहा है उसके चंद कदम पर ही घास मंडी वाली मस्जिद यानी शेर शाह मस्जिद स्थित है जिसमें नमाज़ के लिए आने जाने वाले नमाज़ीयों को इस से बिल्कुल असुविधा नही होती है और ना ही कपडों के नापाक होने का कोई खतरा है जानकारों की माने तो इसके लिए भी सभासदों को नगर पालिका देवबंद को ज्ञापन देना चाहिए क्युकि बोर्ड बैठक तो फ़ोटोग्राफी के लिए होती है बाकी समस्याओ से अवगत कराने के लिए ज्ञापन का रास्ता तो खुला ही है।
रिपोर्ट - दीन रज़ा