विद्युत विभाग ने ठुकरा दी सभासदों की मांग, नहीं बदला 5 वाला कट

विद्युत विभाग ने ठुकरा दी सभासदों की मांग, नहीं बदला 5 वाला कट

  • क्या पवित्र महीने रमज़ान के लिए नगर पालिका देवबंद ने कोई विशेष सफ़ाई अभियान चलाया है?
  • नगर पालिका पारिषद जब सोलर लाइट लगा सकती है तो नमाज़ीयों का हवाला देकर रास्तों पर अंधेरे की समस्या पर विद्युत विभाग को ज्ञापन क्यूं ?

देवबंद । पवित्र महीने रमज़ान की मुबारक देने की होड़ मे हमारे जनप्रतिनिधियों सहित आम लोग भी शामिल होने लगते हैं और सोचते हैं कि उनके मात्र ये दिखावा कर लेने से बीते पूरे साल के पापों को इश्वर क्षमा कर देगा कर भी सकता है क्युंकी इश्वर तो दयालू है मगर क्या मुबारक दे देने से ही सारे काम सम्भव हो सकते हैं तो आप सभी को पवित्र महीने रमज़ान की दिली मुबारकबाद।

रमज़ान के शुरू होते ही सबसे पहले सुबह 5 बजे लगने वाले विद्युत आपूर्ति कट को लेकर मीडिया के माध्यम से मांग की गई कि इस अपूर्ति कट को बदला जाये लेकिन कट नही बदला गया जिसके बाद हमारे नगर के कुछ सभासदों ने संयुक्त रूप से ज्ञापन देकर मांग की सुबह 5 वाले कट को बदला जाये मगर देवबंद विद्युत विभाग ने कब किस की सुनी है सभासदों को खण्ड कार्यालय पर धरना भी कर के देख लेना चाहिए। 

मगर सवाल तो यह है कि क्या रास्तों पर अंधेरे से सिर्फ रमज़ान मे ही दिक्कतें होती है या सिर्फ नामाजीयों को ही परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है और क्या मुसलमान सिर्फ रमज़ान मे ही सुबह वाली नमाज़ के लिए जाते हैं एसा बिल्कुल नहीं है तो रास्तों पर लाइटिंग की भारी कमी का होना हर एक नगरवासी की समस्या है। 

वही सभासदों ने आपूर्ति विभाग को तो ज्ञापन दे दिया है मगर क्या नगर पालिका देवबंद के सफ़ाई विभाग ने रमज़ान के आगमन पर कोई विशेष सफ़ाई अभियान चलाया है या फिर प्रकाश विभाग ने पूरे नगर देवबंद की एक एक सोलर लाइट, स्ट्रीट लाइट और बल्बों की जांच की है इसकी जानकारी आपको बखूबी है कितनी लाइटें खराब हैं इसका कोई डेटा किसी के पास नही है नगर पालिका देवबंद के पास बल्बों की भी भारी क़िल्लत है तो कट सट बदलने से किया बदल जाएगा। 

कुछ समय पहले की ही बात है कि नगर पालिका देवबंद और देवबंद के आला अधिकारियों ने मिलकर देवबंद नगर के ब्लेक स्पॉट का डेटा कलेक्शन करने के लिए अभियान शुरू किया था जिसका आज तक कुछ अता-पता नही है कोई नही बता पाया कि देवबंद नगर मे कितने ब्लेक स्पॉट मिले और कितनी जगहों पर नई लाइटें लगवाई गई हैं लाइट लगना बहुत दूर की बात अभी तक कितने ब्लेक स्पॉट नगर पलिका ने अपनी लिस्ट मे शामिल किए हैं इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नही आई है। 

रिपोर्ट - दीन रज़ा 







Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने