गांव भाटखेड़ी में धूमधाम से निकाली गई सतगुरु रविदास जी महाराज की भव्य शोभायात्रा
- नन्हे बालक संत सारांश ने रिबन काटकर किया शोभायात्रा का शुभारंभ
सहारनपुर नागल। दुनियां में आपसी भाईचारे के संदेशवाहक समता समानता व बंधुत्ववादी विचारधारा को धरातल पर उकेरकर आडंबरवाद के खिलाफ क्रांति के अग्रदूत विश्वज्ञानी महान आध्यात्मिक संत व संतो में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज जी की 648 वीं जयंती पर्व पर गांव भाटखेड़ी में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नन्हे बालक संत सारांश ने रिबन काटकर किया।
इस अवसर पर सर्वाधिक बोलीदाता शोभायात्रा समाजसेवी सतेन्द्र गौतम एडवोकेट ने सभी से सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के बताए मार्ग का अनुसरण कर बुरे कर्मों से तौबा करने की बात कहते हुए कहा कि गुरु चरणों में रथ का सारथी बनना उनके लिए परम सौभाग्य की बात है।
मंदिर प्रांगण से शुरू होकर गांव का भ्रमण करते हुए मंदिर पर ही संपन्न हुई। शोभायात्रा में संत रविदास जी, मीराबाई, ज्योतिबा फुले व बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की झांकी आर्कषक का केंद्र बनी रही। बैंड की धुन पर मधुर भजनों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया जिसमें अनुयाई थिरकते हुए नजर आए। कार्यक्रम में ग्रंथि बाबा गुलजार सिंह चीमा, बुल्ला शाह भीम आर्मी, हेमंत अरोड़ा, पत्रकार एसडी गौतम, समाजसेवी जोगेंद्र सैनी, शाहनवाज मलिक, जावेद राज, अमरीश खुराना, राकेश पहलवान, सोलहू बीडीसी, मुकेश गायक, शिवकुमार प्रधान, सोनू कुमार, लिल्लू सेठ, सोरण सिंह, अभिषेक अंबेडकर, बिजेंद्र सिंह, मिथुन, राजकुमार, हेमराज, सोनू चौहान, पुष्पेंद्र सिंह, धारासिंह, पिंटू , लोकेश, सुरेंद्र मास्टर, विकास भास्कर, बंटी, अंकित, संजय कुमार, पोपिन खुराना, रविन्द्र कुमार, परमाल सिंह, सीताराम, अंकित खुराना, सोमकुमार, परमजीत, सुमित कुमार, लखमीचंद, रवि कुमार, रजनीश, सुखपाल, अंकित भास्कर, सुनील कुमार, बबलू, राजेश कुमार, अक्षय कुमार, गुरुदेस, वंश, शिवम, अर्जुन व सक्षम समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे।
रिपोर्ट - दीन रज़ा / एसडी गौतम