समाजवादी पार्टी के विधायक आशु मलिक ने कहा है कि उनकी पार्टी का लक्ष्य 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की सरकार बनाना है

समाजवादी पार्टी के विधायक आशु मलिक ने कहा है कि उनकी पार्टी का लक्ष्य 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की सरकार बनाना है

  • जिला कार्यकार्णी सदस्य सपा और पार्षद अहमद मलिक ने कहा कि सपा की सरकार बनाने के लिए अभी से सभी बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना होगा।

सहारनपुर। आशु मलिक ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की नीतियों से प्रदेशवासियों को तबाही के सिवा कुछ नहीं मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूबी हुई है और वह जनता की नहीं सुनना चाहती ¹।

आशु मलिक ने यह भी कहा कि सपा के पास डॉ. राममनोहर लोहिया, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की विचारधारा और नेताजी मुलायम सिंह यादव के संघर्ष की विरासत है। उन्होंने यह भी कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई समाजवादी ही लड़ते रहे हैं और आज भी संघर्ष जारी है 

आशु मलिक ने विधानसभा में एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है

सरकार ने ग्रामीण विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। हमारा लक्ष्य है कि हर गांव में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों। इसके लिए कई परियोजनाएं शुरू की हैं और सरकार ने इसके लिए पर्याप्त धन भी आवंटित किया है। लेकिन धरातल पर कुछ नजर नही आ रहा है

"लेकिन अभी भी कई गांवों में सड़क, बिजली, और पानी की समस्या है। हमें इन समस्याओं का समाधान करना होगा ताकि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास हो सके।"

 सरकार ने ग्रामीण विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, लेकिन हमें अभी भी बहुत काम करना है। हमें अपने ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करानी होंगी ताकि हमारे लोगों का जीवन सुधर सके।"

आशु मलिक के साथ पार्षदों का समूह सपा को मजबूत करने के लिए महानगर मे अहमद मलिक के नेरतत्व मे कार्य कर रहा है सपा का पी डी ए मजबूती के साथ राजनीतिक ताकत बनता जा रहा है

रिपोर्ट - दीन रज़ा






Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने