मकान में धमाके के साथ फटा एलपीजी सिलेंडर, हजारों का सामान जलकर नष्ट

मकान में धमाके के साथ फटा एलपीजी सिलेंडर, हजारों का सामान जलकर नष्ट

  • गंगोह मोहल्ला कुरैशियान निवासी अनीस के घर की रसोई में रखे एलपीजी गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने से जोरदार धमाका हो गया

सहारनपुर। हादसे में रसोई में रखी खाद्य सामग्री, कपड़े धोने की मशीन और अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन परिवार दहशत में है। मोहल्ला निवासी अनीस बाहर काम करता है। सोमवार सुबह लगभग साढे छह बजे घर में उसकी पत्नी रहमानी, तीन बच्चे अबूजर, इनाया, नवाज और उसकी मां फात्मा सो रहे थे, तभी अचानक उनके कमरे से दूर स्थित रसोई में रखे एलपीजी गैस सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ और वहां आग लग गई। 

धमाके की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग वहां पहुंचे और पानी डालकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि रसोई घर से दूर होने के कारण आग कमरों तक नहीं पहुंच सकी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, तब तक रसोई में रखा सामान और पास मे रखी वाशिंग मशीन आदि सामान जलकर नष्ट हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है।

रिपोर्ट - दीन रज़ा 








Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने