सहारनपुर जिले में तीन पुल जर्जर घोषित, आवागमन बंद

सहारनपुर जिले में तीन पुल जर्जर घोषित, आवागमन बंद

  • लोक निर्माण विभाग ने जिले में तीन जर्जर पुल चिह्नित किया है।
  • लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि शासन से बजट मिलते ही इनका निर्माण कराया जाएगा।


सहारनपुर। विभाग की तरफ से वहां पर बोर्ड लगा दिए गए हैं, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल बंद होने के कारण काफी परेशानी हो रही है। गंतव्य तक जाने के लिए कई-कई किलोमीटर लंबी दूरी तय करनी पड़ती है।


गंदेवड़-लोदीपुर रसूलपुर मार्ग का पुल

विकास खंड साढ़ौली कदीम के गांव लोदीपुर-रसूलपुर के बीच वर्षों पुराना बरसाती नदी का पुल लंबे समय से जर्जर है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बरसाती नदी पर बना यह पुल 50 साल से भी ज्यादा पुराना है। इस पुल से पठानपुरा, उसंड, कलसिया मार्ग पर जाने के लिए नियमित हजारों राहगीर गुजरते हैं। किसानों को चार-पांच किलोमीटर दूरी तय कर खेतों में जाना पड़ता है। कुछ स्थानीय ग्रामीण अपने ट्रैक्टर-ट्राॅली, भैसा बुग्गी, दो पहिया वाहन इस पुल से ले जा रहे है। हालांकि लोक निर्माण विभाग ने कई माह पहले इस पुल पर जर्जर होने का बोर्ड लगा रखा है।


ये बोले ग्रामीण

लोदीपुर निवासी अमित सैनी का कहना है कि लगभग तीस मीटर लंबा यह पुल पिछले तीन चार वर्षो से जर्जर है। विभागीय अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा है। ऐसे में कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है।

गांव चकखीजरपुर निवासी बिशम्बर सिंह का कहना है कि विभागीय अधिकारी सड़क, पुल या पुलिया में थोड़ी बहुत कमी आने पर नहीं देखते। जब यह पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो जाते तो औपचारिकता पूरी कर पल्ला झाड़ लेते हैं। जिसका खामियाजा स्थानीय लोग भुगतते हैं।


देहरी वाया मल्हीपुर शेरपुर गुर्जर कांकरकुई

रामपुर मनिहारान। गांव लंढौरा गुर्जर में जर्जर होने के कारण पुलिया को बंद कर दिया गया है। इससे ग्रामीणों को दूसरी ओर जाने लिए जाने के लिए दो किलोमीटर का रास्ता तय कर गांव कंकरकुई से होकर जाना पड़ रहा है। इस पुलिया से प्रतिदिन करीब 500-600 लोग गुजरते थे। पुलिया के बंद होने से लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


बाेले ग्रामीण

ग्रामीण इसरार का कहना है कि पुलिया 15 दिन से टूटी पड़ी है। रास्ता भी बंद है। दूसरी तरफ जाने के लिए ग्रामीणों को करीब दो किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है। अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे।
अमित चौधरी का कहना है कि पुलिया बंद हो जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रशासन इस पुलिया का जल्द निर्माण कराए। यदि कोई हादसा हो गया तो कौन जिम्मेदारी लेगा।


नल्हेड़ा गुर्जर -चांदनपुर मार्ग पुल

दिल्ली रोड से नल्हेड़ा गुर्जर जाने वाले मार्ग पर यह पुल पड़ता है। जो काफी जर्जर हो चुका है। स्थानीय लोगों इसके निर्माण की मांग कर रहे हैं।

रिपोर्ट - दीन रजा 







Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने