पुलिस पर हमला करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ़्तार

पुलिस पर हमला करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ़्तार

  • पुलिस क्षेत्राधिकारी देवबंद एवं थाना प्रभारी देवबंद के नेतृत्व मे देवबंद थाना पुलिस लगातार सराहनीय कार्य कर रही है
  • कल देर रात हुई मुठभेड़ मे बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस पार्टी पर बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया था

देवबंद। वरिष्ट पुलिस अधीक्षक सहारनपुर एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन मे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के क्रम मे क्षेत्राधिकारी देवबंद के पर्यवेक्षण मे थाना प्रभारी देवबंद के निर्देशन मे देवबंद थाना पुलिस ने पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले बदमाश को गिरफ़्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्त विजय पुत्र विक्रम सिंह ग्राम मोहनपुर थाना देवबंद को मय तमंचे के साथ गश्त के दौरान श्रीराम पनयाली रोड़ पर बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई जिसमें बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया काफी देर पीछा करने के बाद पुलिस ने एक बदमाश को धर लिया।

देवबंद कोतवाली के नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने पत्रकारों के साथ की परिचय बैठक

पुलिस पूछताछ मे गिरफतार अभियुक्त विक्रम सिंह ने बतया की मैं अपने दोस्त सक्षम त्यागी, दीपक त्यागी, के साथ टाटा सफारी गाड़ी से तलहेडी की तरफ़ से पनयाली की तरफ़ ग्राम सरसीना जा रहे थे हम तीनों के पास अवैध अस्लहे थे जेसे ही हम लोग दिव्य ज्ञान स्कूल के पास पहुंचे तो तीन चार पुलिस वालों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया हमारे पास अवैध अस्लहे थे तथा सक्षम पर काफ़ी मुक़दमे हैं इस लिए पकड़े जाने के डर से हमने गाड़ी भगा दी।

साईबर अपराध पर देवबंद थाना पुलिस का कड़ा शिकंजा

जेसे ही हम श्रीराम यार्ड के पास पहुँचे तो मोड़ पर घबराहट मे गाड़ी सड़क से नीचे उतर गई पीछे से पुलिस हमारा पीछा कर रही थी जेसे ही पुलिस क़रीब आई तो पकड़े जाने के डर से मेंने अपने तमंचे से तथा मेरे साथियों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिए सक्षम और दीपक ईख के खेत मे भाग गए और मुझे भागते हुए पुलिस ने गाड़ी के पास ही पकड़ लिया और मुझसे 315 बोर तमंचा और कारतूस ले लिए।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक अजय कसाना, कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल अक्षय तोमर, कांस्टेबल लोकेश कुमार मौजूद थे।

रिपोर्ट - दीन रजा / इमरान शेख 

300 साल पुरानी धरोहर सहेजने के लिए ईंटों का कंधा, दिल को छू लेनी वाली स्टोरी






Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने