नवागत उपजिलाधिकारी ने संभाला कार्यभार
- रामपुर मनिहारान : जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने तेजतर्रार पीसीएस अधिकारी मानवेंद्र सिंह को रामपुर मनिहारान में उपजिलाधिकारी के पद की जिम्मेदारी सौंपी है।
नवनियुक्त उपजिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। गौरतलब है कि रामपुर मनिहारान में तैनात उपजिलाधिकारी श्वेता पांडेय का स्थानांतरण जिला मुख्यालय पर किए जाने के बाद जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने जिला मुख्यालय पर डिप्टी कलेक्टर का कार्यभार संभाल रहे मानवेंद्र सिंह को रामपुर मनिहारान के एसडीएम पद पर तैनात किया गया है।
प्रतिबंध दवाइयां लेकर सऊदी अरब जा रहे महिला सहित चार गिरफ्तार
आज नवनियुक्त उपजिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को दिलवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि तहसील में अपनी फरियाद लेकर आने वाले फरियादियों की समस्याओं का भी तत्काल निस्तारण करने का काम किया जाएगा।
रिपोर्ट - दीन रजा / नाजिम अहमद
देवबंद कोतवाली के नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने पत्रकारों के साथ की परिचय बैठक