साईबर अपराध पर देवबंद थाना पुलिस का कड़ा शिकंजा

साईबर अपराध पर देवबंद थाना पुलिस का कड़ा शिकंजा

पीड़ित को बैंक खाते मे वापस मिली ठगी की धनराशि, पुलिस का किया धन्यवाद

देवबंद। वरिष्ट पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन मे साईबर क्राइम की रोकथाम अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी देवबंद के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी देवबंद के नेतृत्व मे साईबर ठगी एक और घटना मे पीड़ित को धनराशि वापस करायी गयी है।

मिलावटी दूध से 8 सालों में 87% भारतीयों को हो जाएगा कैंसर? जानें पूरा सच

बता दे कि साईबर सैल द्वारा पीड़ित अमरीश पुत्र कालाराम निवासी बहादुरपुर ने शिकायत दर्ज करायी थी कि अज्ञात व्यक्ती द्वारा कॉल कर फ़र्जी एप्प डाउनलोड करा कर पीड़ित के खाते से 46,367 रुपए बैंक खाते से ट्रान्सफर कर लिए थे।

उक्त घटनाक्रम मे देवबंद साईबर सेल ने कार्यवाही करते हुए पीड़ित की धनराशि कर्नाटका बैंक नगरभावी ब्रांच मे होल्ड करायी थी जो आज दिनांक 03/02/2024 को मान्य न्यायालय से विधिक करवाई के उपरांत पीड़ित की ठगी की धनराशि 35 हजार उसके खाते मे वापस करा दी गई है।

प्रतिबंध दवाइयां लेकर सऊदी अरब जा रहे महिला सहित चार गिरफ्तार

ठगी के पीड़ित अमरीश ने धनराशि वापस मिलने पर देवबंद थाना पुलिस का आभार प्रकट किया प्रशासन की ओर से की गई कारवाई से आमजन मे पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।

साईबर ठगी की धनराशि वापस कराने वाली साईबर टीम मे प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र गौतम, वरिष्ट उपनिरीक्षक अजय कुमार, उपनिरीक्षक आरिफ अली, कम्प0 आप0 रुपेन्र्द सिंह, महिला कांस्टेबल हिमानी का अहम योगदान रहा।

रिपोर्ट - दीन रजा / इमरान शेख

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश (पंजी.) ने किया युवा इकाई का गठन









Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने