वेटलैंड दिवस समारोह आयोजित
- रामपुर मनिहारान। शुक्रवार को वेटलैंड दिवस के अवसर पर वानिकी विभाग रामपुर मनिहारान रेंज के ग्राम चकवाली स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में वेटलैंड दिवस समारोह आयोजित किया गया
एवं बच्चो को पर्यावरण एवं वन्य जीवों, पक्षियों के महत्व और उनके संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया एवं जागरूकता रैली भी निकाली गयी । रोहित निगम जी( रेंजर साहब) ने ग्राम के कार्यों की प्रशंसा भी की।
प्रतिबंध दवाइयां लेकर सऊदी अरब जा रहे महिला सहित चार गिरफ्तार
कार्यक्रम में उपस्थित रहे श्रीमती सविता देवी ग्राम प्रधान, मुकेश प्रधानाचार्य, श्री रोहित निगम क्षेत्रीय वनाधिकारी रामपुर मनिहारान, राजेंद्र सिंह वन दरोगा, विपिन सिंघवाल, पूजा, आशा शर्मा ,नेहा कंसल,चंद्रवीर, याकूब, दीपक कश्यप वन रक्षक आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट - दीन रजा / नाजिम अहमद
अतिक्रमण किया तो होगी सख्त कार्यवाही..उपजिलाधिकारी