सहारनपुर महानगर की पांच अनाधिकृत काॅलोेनियां होंगी नियमित
सहारनपुर। विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में पांच अनधिकृत काॅलोनियों को नियमित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई,
साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर योजना में बनाई गई दुकानों और रिक्त भूखंडों की दरों को शासनादेश के अनुसार संशोधित करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिली।
मंगलवार को सर्किट हाउस सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर मंथन किया गया। विचार मंथन के बाद निर्णय लिए गए। इसमें भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2008 में शासन द्वारा किए गए संशोधनों को अंगीकृत किया गया है।
बोर्ड द्वारा किए गए संशोधनों को प्राधिकरण की वेबसाइट पर डाला जाएगा।
विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित ट्रांसपोर्ट नगर योजना में निर्मित दुकानों एवं रिक्त भूखंडों की दरों को शासनादेशों में की गयी व्यवस्था के अनुसार संशोधित करने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया। प्राधिकरण विकास क्षेत्र में स्थल चिह्नित कर रोड नेटवर्क प्लान एवं जोनल प्लान बनाने का निर्णय भी बोर्ड बैठक में लिया गया। इसके अलावा सहारनपुर विकास क्षेत्र में अनधिकृत काॅलोनियों के विनियमितीकरण के संबंध में शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइंस के अनुसार पांच अनधिकृत काॅलोनियों को नियमित किए जाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई है। इस दौरान अध्यक्ष / मंडलायुक्त हृषीकेश भास्कर यशोद, उपाध्यक्ष आशीष कुमार, सचिव गजेंद्र कुमार, गैर सरकारी सदस्य राकेश जैन एवं अमित गगनेजा और नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, विद्युत निगम, जल निगम, सेतु निगम आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।