अवैध शराब के साथ गिरफतार कर भेजा जेल
नशा तस्करों के विरूद्ध पुलिस का अभियान जारी रहेगा : पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिसौदिया
- पुलिस ने चैकिंग के दौरान 20 लीटर अवैध शराब के साथ चांद कालोनी मोड़ पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है
देवबंद। वरिष्ट पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन मे चलाए जा रहे अपराध की रोकथाम एंव अपराधियों की धरपकड़ अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस क्षेत्राधिकारी देवबंद के पर्यवेक्षण मे कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र गौतम के नेतृत्व मे नशा तस्करी पर प्रहार किया है।
बीती मंगलवार की शाम पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस ने चांद कालोनी मोड़ मंगलौर चोकी क्षेत्र मे 20 लीटर अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त मनोज पुत्र शेर सिंह को गिरफतार कर लिया जिस पर देवबंद थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 43/2024 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई अमल मे लाई जा रही है।
देवबंद थाना प्रभारी धर्मेंद्र गौतम का कहना है कि किसी भी प्रकार के अवैध कार्य देवबंद थाना क्षेत्र मे नहीं होने दिए जाएंगे ख़ास तौर पर नशा तस्करों के साथ कोई रियायत नहीं बरती जाएगी अपराधियों पर कर पुलिस अपना फ़र्ज़ अदा कर रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक संजय सिंह, कांस्टेबल राहुल कुमार मौजूद रहे।
रिपोर्ट - दीन रजा