ग्रामीण क्षेत्र को नशा मुक्त करने में पुलिस का करे सहयोग.. नरेंद्र कुमार शर्मा।
रामपुर मनिहारान-- कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने अपनी कार्य शैली से जनता के दिल में अपनी अलग पहचान बनाई है।इसी क्रम को बरकरार रखते हुए कोतवाली प्रभारी ने क्षेत्र के गांव चुनहेटी गाड़ा स्थित सरकारी स्कूल में एक मीटिंग का आयोजन किया।
जिसमे कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा, चौकी इंचार्ज चुनहेटी अमित नागर ने ग्राम वासियों की समस्या को ध्यान पूर्वक सुना। ग्रामीणों की समस्या सुनकर नरेंद्र कुमार ने रात्रि में पुलिस गश्त को और अधिक मजबूत करने की बात कही।
ड्रग विभाग की टीम में छापेमारी कर नकली कॉस्मेटिक के समान को पकड़ा
उन्होंने गांव क्षेत्र को नशा मुक्त करने के लिए ग्राम प्रधान सहित ग्रामवासियों से सहयोग की मांग की।उन्होंने कहा नशा युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा हैं। अगर क्षेत्र में कोई नशे के कारोबार से जुड़ा हैं।उसकी सूचना पुलिस को दें ताकि पुलिस ऐसे नशा तस्करी करने वालों को सबक सिखाते हुए जेल भेज सके।
नव निर्माणाधीन तहसील भवन का डीएम ने किया निरीक्षण
ग्रामीणों ने कोतवाली प्रभारी रामपुर नरेंद्र कुमार शर्मा की बात सुनकर एक स्वर में नशा तस्करी को क्षेत्र मे जड़ से ख़त्म करने के लिए पुलिस का सहयोग करने की बात कही। इस दौरान गांव के प्रधान सहित काफी संख्या में जिम्मेदार लोग उपस्थित रहे।