थाने से कुछ मीटर की दूरी से चोरी हुई एक्टिवा बरामद, आरोपी को जेल भेजा

थाने से कुछ मीटर की दूरी से चोरी हुई एक्टिवा बरामद, आरोपी को जेल भेजा


नागल. कस्बे में कुछ दिन पूर्व अज्ञात चोर ने थाने से मात्र कुछ मीटर की दूरी से एक एक्टिवा पर हाथ साफ कर दिया था जिसका आज शनिवार को पुलिस ने चोरी हुई एक्टिवा को बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार बीती 29 - 30 तारीख की रात्रि में कस्बा नागल की पंजाबी कालोनी निवासी अंकित डावर ने अपनी एक्टिवा संख्या UP/11AZ/0980 अपने घर के बाहर खड़ी की हुई थी कि रात करीब डेढ़ बजे किसी अज्ञात चोर द्वारा उसकी एक्टिवा पर हाथ साफ कर दिया था और पूरी घटना घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

 जिसकी पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। जिसपर शनिवार को थाना पुलिस ने मीरपुर मोहनपुर के निकट स्थित अंडरपास से चोरी हुई एक्टिवा पर सवार गांव गांगनौली निवासी मोहित कुमार पुत्र धीरसिंह को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में निरुद्ध कर जेल भेज दिया है। इस दौरान थाना निरीक्षक कुसुम भाटी, उपनिरीक्षक रविन्द्र नागर, जितेन्द्र  सिंह व रणजीत सिंह समेत आदि साथ रहे

रिपोर्ट - दीन रज़ा / एसडी गौतम 



















Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने