मस्जिद महल या मदनी मस्जिद विवाद मे नगर पालिका देवबंद का रिकार्ड क्या कहता है..?
- मदनी मस्जिद के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मीटिंग बुलाया करते थे साईम सिद्दिकी क्या भूल गई देवबंद नगर की जनता
- ठग ऑफ देवबंद के सरदार और मस्जिद की सम्पत्ति को खुर्द बुर्द करने की मंशा रखने वाले जनता गुल्लक के चंदे के वारिस को बचाने मे कथित समाजसेवियों चाटुकारों और दलालों की पूरी फ़ौज सक्रिय है
देवबंद-- मदनी मस्जिद या मस्जिद महल के विवाद में नगर पालिका देवबंद का रिकार्ड क्या कहता है इस पर चर्चा करें उस से पहले आपको बता दें कि ठग ऑफ देवबंद के सरदार पर 09/10/2023 को दर्ज होने वाले मुकदमें मे अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।
क्यूंकि देवबंद नगर और क्षेत्र की जनता को जनता गुल्लक के माध्यम से ठगने वाले ठग ऑफ देवबंद के सरदार एवं मस्जिद की संपत्ति को खुर्द बुर्द करने की मंशा रखने वाले 7 धाराओं मे वांछित अभियुक्त को बचाने के लिए कथित समाजसेवियों चंद चाटुकारों और दलालों का खुला समर्थन तथा भरपूर सहयोग मिल रहा है मिले भी क्यूं ना जनता से ठगा धन सभी को बराबर बंटा होगा।
गिरफ़्तारी ना होने के संबन्ध मे मदनी मस्जिद के मोजूदा कमिटी के सचिव से फ़ोन पर बात करने पर जानकारी मिली कि बीते 12 सालों से जलकर शुल्क मदनी मस्जिद के नाम से अदा किया जा रहा है जिसकी उनके पास सभी रसीदें मौजूद हैं।
वर्तमान कमिटी के सचिव ने गिरतारी के संबंध मे जानकारी दी कि महल मस्जिद की अवैध रूप से बनाई गई फ़र्जी कमेटी के काग़ज़ों की जांच जारी है जांच के उपरांत अन्य लोगों को भी मस्जिद के नाम पर फर्जीवाड़ा करने एवं मस्जिद की संपति को खुर्द बुर्द करने की मंशा रखने वाले सभी लोगों के विरुद्ध उनकी कमेटी कठोरतम कारवाई कराएगी।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बीते लंबे समय से मोहम्मद शमीम मदनी मस्जिद के मुतव्वली चले आते हैं उन्होंने नगर पालिका देवबंद का 2020 का नोटिस watsap के माध्यम से हमारे निजी संवाददाता को उपलब्ध कराया है जलकर की अनेकों रसीदें उपलब्ध करायी हैं जो मुतव्वली मदनी मस्जिद के नाम से नगर पालिका देवबंद ने जारी की हैं। शेष क्रमशः
