एडीजी ने किया देवबंद थाने का बारीकी से निरीक्षण
- एडीजी एवं SSP सहारनपुर ने थाना समाधान दिवस मे सुनी फरियादीयों की फ़रियाद
- थाना समाधान दिवस मे मिली तीन शिकायत, कोतवाल और सीओ देवबंद ने कराया थाने का निरीक्षण दस्तावेजों की जांच पड़ताल की
देवबंद-- आज शुक्रवार देवबंद थाने पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया था जिसमें एडीजी जोन एवं एसएसपी सहारनपुर डॉ विपिन ताडा पुलिसक्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिसोदिया एवं थाना प्रभारी सूबे सिंह ने शिकायतों को सुना।
एसएसपी सहारनपुर डॉ विपिन ताडा ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि आज थाना समाधान दिवस मे तीन शिकायत प्राप्त हुई हैं दो शिकायत पहली हैं जिनके निस्तारण के लिए टीमों को रवाना कर दिया गया है जल्द ही सभी शिकायतों का निस्तारण कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि एडीजी महोदय की उपस्थित मे थाने का निरीक्षण किया गया है थाना कार्यों की समीक्षा की गयी है जो दिशानिर्देश दिए गए हैं उन पर कारवाई की जा रही है।
थाना देवबंद पर आयोजित समाधान दिवस मे एडीजी एवं एसएसपी सहारनपुर डॉ विपिन ताडा पुलिसक्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिसोदिया तथा कोतवाली प्रभारी देवबंद सूबे सिंह सहित देवबंद थाने का समस्त स्टाफ़ चाक चौबंद रहा।
.jpeg)

