गोवर्धन के पवित्र पर्व पर देवबंद उप-जिलाधिकारी अंकुर वर्मा पहुंचे गुनारसी गौशाला,की पूजा अर्चना

गोवर्धन के पवित्र पर्व पर देवबंद उप-जिलाधिकारी अंकुर वर्मा पहुंचे गुनारसी गौशाला,की पूजा अर्चना

  • गौमाता की पूजा से परिवार मे सुख-समृद्धि एवम वैभव की प्राप्ति होती है
  • गौशाला की व्यवस्था का जयजा लिया और कमियों को दूर करने के तुरंत निर्देश दिए

देवबंद--हर वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गोवर्धन पूजन करने का विधान है। इस तिथि को अन्नकूट के नाम से जाना जाता है कल शाम देवबंद उप जिला अधिकारी अंकुर वर्मा देवबंद के गुनारसी स्थित गौशाला पहुचे और गोवर्धन बाबा की आराधना की,

पंचायती ठाकुर द्वारा सभा देवबंद में मनाया गया अन्नकूट उत्सव

इस शुभ अवसर पर उप जिला अधिकारी अंकुर वर्मा ने गाय की महत्ता को बताया और सभी से गौ सेवा में सहयोग करने की अपील की| तत्पश्चात गौशाला की समिति के पदाधिकारियो के साथ मिलकर गौशाला का जायज़ा लिया और कामियों को दुर करने के लिए निर्देश दिए|

आपको बता दें कि उपजिला अधिकारी भी एक गौ प्रेमी हैं और गौशाला मैं समय-समय पर आकर गौ सेवा करते रहते हैं  इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी आजम अली, पशुधन प्रसार अधिकारी विनय शर्मा,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि देवेन्द्र, पशु चिकित्सा अधिकारी धीरज शर्मा, आकाश अग्रवाल, वैभव गुप्ता,शंकर त्यागी, चिंटू, कार्तिक शर्मा, सभी गौसेवक उपस्थित रहे |

रिपोर्ट - दीन रज़ा / इमरान शेख








Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने