बिल्लियों की लड़ाई मे अखिर बंदर कोन है?
- मस्जिद के नाम को लेकर इतना बखेड़ा करने की किया ज़रूरत है असल वारिसों का नाम मस्जिद पर लिख दिल बड़ा होने का सुबूत दे मदनी परिवार
- 07 धाराओं में मुकादम दर्ज होने के बाद काम आ रहा जनता गुल्लक से बटोरा हुआ धन गिरफ्तारी नहीं होने के पीछे छुटभैये नेताओं का संरक्षण तो नहीं है...?
- देवबंद पुलिस प्रशासन को गुमराह करने मे सबसे अधिक उन्ही छुटभैये नेताओं और समाजसेवियों एवं ख़ुद को पत्रकारिता का बाजीगर कहने वाले वही चिंटू हैं जिन्होंने ईदगाह रोड़, दारूल उलूम चौक, तहसील चौक, बडजियाउलह्क, सहित नगर मे अंकों जगह पर जनता गुल्लक की कमाई से चिकन और मटन की दावतों का एहतमाम साथ किया है
देवबंद-- बीती ख़बर मे हमने आपको बताया है कि भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा-420/467/471/386/323/504/506/ देवबंद थाने पर 09/10/2023 को दर्ज हुआ था अभियुक्त तो आप सब को मालूम है।
इस से पहले हम मस्जिद के असली वारिसों की बात करें उस से पहले आपको देवबन्द मे चले जनता गुल्लक के सर्कस को फिर से याद दिलाना चाहते हैं केसे एक युवक ने कुछ छुटभैये नेताओं और तथाकथित समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों के संरक्षण का जनता गुल्लक से कितना हिसा और कितनी चिकन मटन की दावतों की महफिलें सजाई थी आप को मालूम है आप नगर की जनता ने ही वो सूचनाएं हमको दी थी मगर आपको याद रखना भी जरूरी है।
देवबंद नगर वासियों को ये सब याद ही होगा कि वही सभासद पति जो उस समय किसी लुटेरे को पूरा संरक्षण दे रहे थे अभी भी नगर पालिका मे उनकी पत्नि फ़िर से चुनाव जीत कर सभासद हैं यानी वही डॉ सभासद पति उम्मीद है याद आ गया होगा।
ईदगाह रोड़ पर जिस सड़क के निर्माण के लिए महीनों तक ठगी का सर्कस चलता रहा था जिससे उस समय की नगर पालिका की सत्ता को बराबर टार्गेट किया जा रहा था साथ ही साथ ब्लेकमेल करने से से भी कोई परहेज नहीं किया गया था जबकि सड़क का निर्माण पूर्व नगर पालिका प्रत्याशी ने श्रमदान से बिना किसी के सहयोग से करा दिया था फिर भी जनता गुल्लक की ठगी का स्थान बदलता रहा ईदगाह रोड़ के बाद नगर मे अनेकों जगह पर जनता गुल्लक से चंदा किया गया और डकार लिया गया।
नगर पलिका चुनाव मे भी जनता गुल्लक का अहम रौल था डब्बे के आरोप तक सम्मानित जनप्रतिनिधियों पर लगा दिए गए और अनेकों प्रकार से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को ब्लेकमेल कर कितने मामले निपटा लिए गए कितने छुटभैये नेताओं ने उसमे प्रतिभाग किया था वो भी सभी को मालूम है ठगी के धंधा ना तो कभी खत्म हुआ और ना रुका इसका दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है और अनेकों सम्मानित लोगों की छवि को धूमिल करने के लिए जनता गुल्लक का प्रयास सफल रहा था।
ये भी आपको याद ही होगा कि बडजियाउलह्क पर जब जनता गुल्लक लगी तो पूर्व नगर पालिका प्रत्याशी रही नगर मे अपनी ख़ास पहचान रखनी वाली देवबंद की बेटी ने चुनाव जीतने के बाद बडजियाउलह्क पर पानी की जल निकासी एंव सड़कों के गढ्ढे नालीयों नालो पर लगे चैनर की समस्या को समाप्त करने के लिए जनता गुल्लक संचालक को लिखित मे दिया था ये बात और है की नगर की बेटी चुनाव भी नहीं लड़ सकी थी जनता गुल्लक का संचालन करने वालों ने सिर्फ अपना स्थान बदल दिया था।
तहसील चौक पर आप सबको वही आवाज़ सुनाई देने लगी और शुरू हुआ चंदे का धंधा वो भी तहसील चौक पर थाने के बिल्कुल बराबर मे और फ़िर नगर मे जनता गुल्लक का इतिहास सुनहरे शब्दों में लिखा जाना ही चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को पता तो चले पूर्व मे कितने महान पुरुष देवबंद की धरती पर पैदा हुए थे ये अलग विषय है मग़र जनता गुल्लक की जड़ मे बैठे सारे ठगों को एक बराबर सम्मान मिलना चाहिए
मस्जिद महल या मदनी मस्जिद विवाद मे असली वारिसों का ज़िक्र आगे कभी करेंगे अभी ज़िक्र करते हैं बीते सोमवार दिनांक 09/10/2023 की थाने देवबंद पर 0557 दर्ज होता है अभियुक्त पर भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा-420/467/471/386/323/504/506/ महमूदुर्रहमान की शिकायत पर पंजीकृत किया गया है
09/10/2023 को दर्ज होने वाले इस मामले मे राजनीति के चलते अभी तक गिरफ़्तारी की कोई बात सामने नहीं आई है पूरे मामले मे आगे किया कारवाई होगी उसकी जनपद सहारनपुर के आला अधिकारियों की आधिकारिक पुष्टि होने पर ही आपको बताएँगे लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्यूं अभी तक गिरफ़्तारी के लिए सहारनपुर पुलिस हरकत मे नहीं आई है। शेष क्रमशः

