निशुल्क मेडिकल जांच शिविर का आयोजन..रामपुर मनिहारान

 निशुल्क मेडिकल जांच शिविर का आयोजन..रामपुर मनिहारान

रामपुर मनिहारान-- मौहल्ला महल स्थित एकता पब्लिक स्कूल में आज़ाद भारत सामाजिक संगठन की और से फ़्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। 

कैम्प का उद्घाटन  वरिष्ठ समाजसेवी और बसपा नेता असलम मलिक ने फीता काट कर किया।

04 माह बाद आयोजित हुई थी नगर पालिका बोर्ड की मासिक बैठक

 कैम्प में नेत्र रोग चिकित्सक डॉक्टर वीo केo गोस्वामी दंत रोग चिकित्सक डॉक्टर विजय वर्मा, बाल रोग चिकित्सक डॉक्टर बिलाल ने सैकड़ो लोगो के स्वास्थ्य की मुफ़्त में जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की। 

इस मौके पर असलम मलिक ने कहा कि स्वास्थ्य से बढ़ कर कोई भी चीज़ नहीं क्योंकि स्वस्थ बच्चे ही देश का भविष्य है। 

जनता के राष्ट्रपति" के रूप में कलाम को पूरे इतिहास में याद किया जाता है : डॉ सम्राट

कैम्प में आज़ाद भारत सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नसीम आज़ाद, एकता पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य मास्टर जाहिद हसन कमर अहमद, शावेज़ अंसारी, मोo उमर, सत्यपाल सैनी अहसान, कारी महबूब डॉक्टर आसिफ़, आदि काफी संख्या में महिलाएं व बच्चें मौजूद रहे।

रिपोर्ट- दीन रज़ा / नाजिम अहमद












Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने