अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन देवबंद द्वारा अग्र कुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया
- इस अवसर पर देवबन्द नगर में महाराजा अग्रसेन चौक बनानी की मांग भी की गई
देवबंद-- आज अग्र कुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी का जन्म दिवस मोहल्ला देवपुरम कॉलोनी में धूमधाम से मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि नितिन गोयल अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता के प्रदेश सचिव, एवं गौरव गोयल जिला अध्यक्ष हापुड़ अग्रसेन समिति, व विनय बंसल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आईवीएफ, रहे।
04 माह बाद आयोजित हुई थी नगर पालिका बोर्ड की मासिक बैठक
कार्यक्रम में पहले महाराजा अग्रसेन जी व कुलदेवी महालक्ष्मी को पुष्प अर्पित कर उनकी आरती की गई वह तत्पश्चात देवबंद अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के नगर अध्यक्ष अश्वनी गर्ग द्वारा सभी आगंतुकों को पटका पहनकर उनका सम्मान किया गया।
देवबंद अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के युवा इकाई के अध्यक्ष विशाल गर्ग ने भी सभी आगंतुकों को पटका पहनकर उनका स्वागत किया कार्यक्रम में आमंत्रित सदस्य के रूप में पधारे बिजेंद्र गुप्ता ने अपने विचार रखें जिसमें नगर में वैसे समाज को एक रहने के निर्देश देते हुए गौरव गोयल ने कहा कि समाज को एकजुट रहना चाहिए और समाज के हितों को ध्यान में रखकर कार्य करने चाहिए समाज में रह रहे गरीबों का योगदान करना चाहिए।
जनता के राष्ट्रपति" के रूप में कलाम को पूरे इतिहास में याद किया जाता है : डॉ सम्राट
गरीब कन्याओं का विवाह आदि कराना चाहिए समाज को चाहिए कि नगर में जो अग्रवाल धर्मशाला नहीं है उसे पर भी देवबंद नगर के अग्रवाल समाज के लोग विचार करें।
नगर में एक अग्रसेन चौक होना चाहिए उन्होंने कहा कि नगर में हमारे समाज से नगर पालिका अध्यक्ष हैं जिनको एक चौक का नाम महाराजा अग्रसेन चौक करना चाहिए इस मौके पर प्रदीप गोयल ,अंकित तायल ,अमित अनुभव गर्ग, विशाल गर्ग ,अश्वनी गर्ग बिजेंद्र गुप्ता ,राजीव बंसल, अजय गर्ग, आदि मौजूद रहे
मदनी मस्जिद या मस्जिद महल के असली वारिस कोन हैं.. पड़ताल