मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री के आदेश को नही मानते रामपुर मनिहारान में विद्युत विभाग
तहसील मुख्यालय होने के बाद भी बिजली खेलती हैं आंख मिचोली
रामपुर मनिहारान-- आप को बताते चले की रामपुर मनिहारान तहसील है। मगर विद्युत विभाग को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
तहसील होने के बाद भी नगरवासी ग्रामीणों जैसी जिंदगी जीने पर मजबूर हैं।क्योंकि यहां बिजली का कोई टाइम टेबल नहीं हैं।खास कर सुबह के समय जब सभी को बिजली पानी की जरूरत होती है। बिजली गुल हो जाती है।जिस कारण पानी की आपूर्ति भी बाधित हो जाती है।
बेटियों को उपहार देकर सम्मानित किया
और बच्चों को नहाने और पढ़ने में परेशानी हो जाती है। समाजसेवी असलम मलिक ने विद्युत विभाग को इस ओर ध्यान दिलाते कहा है कि त्यौहारों के मद्देनजर मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री के सख्त आदेशों के बावजूद भी बिजली बेवक्त कट लगने से नगर वासियों को अच्छी खासी परेशानी हो रही है।
नशे के विरुद्ध चला सूबे सिंह का हंटर,, 15 लीटर शराब एवं उपकरणों सहित गिरफ्तार
मस्जिद मन्दिरों में बिजली न आने जाने में काफी परेशानी होती है। और पेयजल का संकट गहरा जाता है। सुबह के समय बिजली कट होने से नगर वासियों में विद्युत विभाग के खिलाफ रोष है। समाजसेवी असलम मलिक ने विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से सुबह के समय कट न लगाने की अपील की हैं।




