अवैध शराब सहित एक अभियुक्त गिरफतार
रामपुर मनिहारान-- कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं पर शिकंजा कसा इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब सहित एक अभियुक्त को गिरफतार करने में सफलता हासिल की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा गठित टीम में उपनिरीक्षक अरविंद कुमार, कांस्टेबल दीपक कुमार, अजीत कुमार द्वारा चैकिंग के दौरान गौचर कृषि इंटर कालेज रोड़ राजबाहे की पुलिया से अभियुक्त संदीप कुमार पुत्र सुरेंद्र निवासी गांव घसौती थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर को 09 बोतलें अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार किया है।
कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त संदीप को जेल भेज दिया।
.jpeg)



