रोटरी क्लब देवबंद ने 10 कमजोर बालिकाओं को साइकिलें वितरित की
देवबंद-- रोटरी भावन मे रोटरी क्लब देवबंद की कार्यक्रम का आयोजन शिशु मंदिर स्कूल पर किया गया था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शुभम मंगल ने और कार्यक्रम का सफल संचालन पराग बंसल ने किया था कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ कारण सिंह ने किया एवं मुख्य अतिथि रहे मोंगिया ने रोटरी क्लब के इस क्रय की सराहना की साइकिलें पाकर बालिकाओं के चेहरे खुशी से खिल गए।
थाना देवबन्द पुलिस ने 01 वाहन चोर किया गिरफ्तार कब्ज़े से चोरी की 01 मोटरसाईकिल बरामद
बता दें कि शिशु मंदिर स्कूल रेल्वे रोड देवबन्द पर रोटरी भावन मे आयोजित रोटरी क्लब देवबंद की से आर्थिक रूप से कमज़ोर बालिकाओं को 10 साईकिलें वितरित की गई है कार्यक्रम मे डाॅ डीके जैन ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए इस प्रकार के प्रयास अधिक होने चाहिएं।
रोटरी क्लब देवबंद के अध्यक्ष शुभम मंगल ने बताया कि भविष्य मे भी संस्था की ओर से सामाजिक सेवा कार्यों को जारी रखा जाएगा महिलाओं को सशक्त एंव अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए रोटरी क्लब के सभी पद अधिकारी और सदस्य समाज की सेवा करने के लिए हर समय तय्यार हैं।
नशे के विरुद्ध चला सूबे सिंह का हंटर,, 15 लीटर शराब एवं उपकरणों सहित गिरफ्तार
इस अवसर पर संदीप जैन, सचिन बजाज, अरुण गोयल, श्यामकुमार अग्रवाल, रवि प्रकाश, सुरेश अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, सुनील कंसल, अशोक कंसल, राजकुमार रस्तोगी, अमित गोयल, राजीव, दर्पण गर्ग, मोहित सिंघल, पंकज तायल, पीयूष गोयल, आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट - दीन रज़ा / इमरान शेख
स्माइल क्राफ्ट मल्टी स्पेशलिटी डेंटल क्लिनिक का हुआ उदघाटन




