खानकाह चोकी क्षेत्र से समाप्त कर दिया जाएगा नशे का कारोबार देवबंद सीओ अशोक कुमार सिसोदिया

खानकाह चोकी क्षेत्र से समाप्त कर दिया जाएगा नशे का कारोबार देवबंद सीओ अशोक कुमार सिसोदिया

  • देवबंद पुलिस प्रशासन रोज़ाना कर रही है पैदल गश्त,, देवबन्द थाना क्षेत्र मे 05 किलो मीटर पैदल गश्त किया गया 
  • वरिष्ट पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के दिशानिर्देशों के अनुसार देवबंद पुलिस लगातार पैदल गश्त कर रही है आज करीब पांच किलोमीटर का पैदल गश्त पुलिस ने देवबंद थाना क्षेत्र में किया। 

देवबंद-- देवबंद सीओ अशोक कुमार सिसोदिया एवं थाना प्रभारी सूबे सिंह ने पूरे दलबल मे साथ देवबंद नगर के सभी मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त कर जनता सीधा संपर्क साधा। 

ग्राम साखन कलां के स्वास्थ्य उपेंद्र पर विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान"के अंतर्गत भव्य रैली का आयोजन किया गया।

मीडिया को दी जानकारी मे सीओ अशोक कुमार सिसोदिया ने बताया कि वरिष्ट पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के अनुसार आगामी त्यौहारों के मद्देनजर जो भी दिशानिर्देश जारी होने उनका कड़ाई से पालन कराया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि पैदल गश्त बाजर से होते हुए व्यापारी चौक रेल्वे रोड सुभाष चौक स्टेशन रोड इंडस्ट्रीज क्षेत्र से होते हुए मैन बाजर देवबन्द हलवा हट्टा सरसटा बाजर जुमा मस्जिद मुस्लिम फण्ड रोड दारूल उलूम चौक से रशीदया रोड होते हुए खानकाह चोकी पर पैदल गश्त का समापन किया गया। 

अतिक्रमणकारियों का काल माने जाते हैं देवबंद एसडीएम अंकुर वर्मा

सीओ देवबंद अशोक कुमार सिसोदिया एवं थाना प्रभारी सूबे सिंह ने खानकाह चोकी प्रभारी से लगातार चैकिंग करने एवं बाईकों पर तीन सवारियों की रोकथाम के लिए और अधिक मेहनत करने के लिए निर्देशित किया

मीडिया को दी जानकारी में देवबंद कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह ने बताया कि हर दिन थाना क्षेत्र मे पैदल गश्त करते हुए संदिग्ध परिस्थितियों दिखने वाले तत्वों की जांच पड़ताल एवं पूछताछ भी की जा रही है। 

पैदल गश्त के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में शक होने पर अनेकों लोगों से पूछताछ एवं नशीले पदार्थों की तस्करी का शक होने पर तलाशी भी ली जा रही है सीओ अशोक कुमार सिसोदिया ने कहा कि खानकाह चोकी क्षेत्र मे नशे के विरुद्ध कड़ा अभियान चलाने के लिए भी तय्यारी जारी हैं चोकी क्षेत्र से नशे के जाल को उखाड़ कर फैंक दिया जाएगा 

गुम हुई 5 साल की फातिमा को विपिन त्यागी ने परिजनों से मिलाया..... फातिमा के परिजनों ने रेल्वे रोड चोकी इंचार्ज विपिन त्यागी और पुलिस प्रशासन के कार्य की सराहना करते हुए धन्यावाद किया

देवबंद पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिसोदिया एवं कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह, धर्मेद्र गोतम सहित देवबंद थाना पुलिस के जवान मौजूद रहे।

रिपोर्ट - दीन रज़ा / इमरान शेख 






Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने